यमन की जेल में फांसी की सजा का सामना कर रही केरल की नर्स निमिषा प्रिया के बचने की उम्मीद धुंधली पड़ती दिख रही है. निमिषा को 16 जुलाई को फांसी दी जानी है और इधर भारत में केरल से दिल्ली तक उनके लिए आखिरी कोशिश चल रही है. बुधवार को इस मामले में उम्मीद की किरण धुंधली पड़ गई. सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि निमिषा प्रिया की फांसी को रोकने के लिए सरकार और कुछ नहीं कर सकती.
राज ठाकरे पर NSA लगाने की मांग, मनसे नेता के खिलाफ वकीलों ने खोला मोर्चा, मराठी के नाम पर नफरत फैलाने का लगाया आरोप
अटॉर्नी जनरल ने कहा कि सरकार ने यमन के शेख से भी बात की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. यमन सरकार पर इसका कोई असर नजर नहीं आ रहा है. उन्होंने कोर्ट को बताया कि अनौपचारिक रूप से ऐसी जानकारी मिली है कि फांसी टाल दी जाएगी, लेकिन हमें नहीं पता कि यह तरीका काम करेगा या नहीं. उन्होंने कहा कि यह ऐसा क्षेत्र नहीं है, जहां सरकार निर्धारित सीमा से परे जाकर कुछ कर सके.
‘हमें मराठी ना जनने का…’ शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कह दी ये बात, कहा- मराठी मीडिया को…
बार एंड बेंच की रिपोर्ट के अनुसार जज ने उनसे पूछा कि क्या ब्लड मनी की व्यवस्था की गई है. अटॉर्नी जनरल ने इस पर कहा कि पीड़ित परिवार से बात की गई थी, लेकिन उनका कहना है कि ये सम्मान की बात है इसलिए वह इसको स्वीकार नहीं करेंगे. हमें नहीं पता कि ज्यादा पैसा दिए जाने से उनके फैसले में कोई बदलाव आएगा या नहीं, लेकिन फिलहाल तो स्थिति स्थिर है.
बता दें कि, ब्लड मनी एक तरह का आर्थिक मुआवजा होता है, जो दोषी की तरफ से पीड़ित परिवार को दिया जाता है. अगर मृतक का परिवार अपनी मर्जी से माफ कर देता है तो दोषी को तय की गई रकम देनी होती है.
अटॉर्नी जनरल ने कहा कि विदेश मंत्रालय के जॉइंट सेक्रेटरी भी कोर्ट में मौजूद हैं और उन्होंने भी सब बताया. उन्होंने कहा कि 10.30 बजे भी फांसी को रोकने के लिए यमन से बात की गई, लेकिन उसका कोई नतीजा नहीं निकला. एजी ने कहा कि ये प्रतिकूल भी साबित हो सकता है, यह सब बहुत गोपनीय होता है.
आशिम कुमार घोष हरियाणा के नए राज्यपाल, अशोक गजपति को गोवा की जिम्मेदारी ; कविंद्र गुप्ता बने लद्दाख के LG
सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता ने भी कहा कि अच्छे लोग यहां कुछ नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि ये यमन है. उन्होंने कहा कि हम ज्यादा ब्लड मनी देने को भी तैयार हैं. अटॉर्नी जनरल ने उनकी बात पर सहमति जताते हुए कहा कि परेशानी ये है कि हम ये नहीं कह सकते कि कृप्या ऐसा करें और वह हमारी बात सुन लेंगे.
निमिषा पर लगा है हत्या का आरोप
सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई शुक्रवार (18 जुलाई, 2025) के लिए टाल दी है. कोर्ट ने सरकार और याचिकाकर्ता से कहा कि वह अगली तारीख को उसे स्थिति से अवगत कराएं. केरल की रहने वाली निमिषा पर हत्या का दोष सिद्ध हुआ है, उसे 16 जुलाई को फांसी होनी है. याचिका में भारत सरकार के दखल की मांग की गई है, जिस पर कोर्ट ने सरकार से जवाब मांगा था.
शहीद दिवस पर सीएम उमर अब्दुल्ला ने गेट फांदकर पढ़ी फातिहा, पुलिस पर हाथापाई के लगाए आरोप, कहा- ‘ये समझते हैं कि हम इनके गुलाम हैं, देखें वीडियो
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक