रायपुर. राज्यपाल बलरामदास जी टंडन के निधन पर राज्य सरकार ने गुरुवार को प्रदेश भर में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है. प्रशासन विभाग की तरफ से आज इस घोषणा पत्र को सभी जिलों के कलेक्टरों और विभाग के प्रमुखों को जारी किया गया है. निधन पर राज्य सरकार ने सात दिन का राजकीय शोक का ऐलान किया है. राज्य सरकार के इस आदेश के बाद कल प्रदेश के सभी स्कूलों, कार्यालयों व अन्य सरकार संस्थाओं में छुट्टी रहेगी.
ये लिखा है आदेश में…
“माननीय राज्यपाल स्वर्गीय श्री बलरामजी दास टंडन का अंतियोष्ठि संस्कार दिनांक 16.08.2018 को चंडीगढ़ में संपन्न होगा. राज्य शासन एतद द्वारा दिनांक 16.08.2018 को राज्य के सभी कार्यालयों के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित करता है”
आपको बता दें कि राज्यपाल बलरामजी दास टंडन का निधन बुधवार को कार्डियक अटैक आने हुआ है. उनके पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव ले जाकर दह संस्कार किया गया है. बता दें कि बलरामजी दास टंडन का जन्म 1 नवंबर 1927 को अमृतसर, पंजाब में हुआ था. उन्होंने पंजाब विश्वविद्यालय, लाहौर से स्नातक की उपाधि प्राप्त की थी. इसके पश्चात वे लगातार सामाजिक और सार्वजनिक गतिविधियों में सक्रिय रहे.