Pappu Yadav News: पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी देने वाला शख्स उनका समर्थक निकला है. गिरफ्तारी के बाद खुद आरोपी रामबाबू राय ने पुलिस पूछताछ में इस बात का खुलासा किया है. आरोपी ने बताया कि, सांसद के करीबी समर्थकों के इशारे पर उसने धमकी भरा वीडियो बनाया था.

Z सिक्योरिटी दिलाने के लिए दी गई धमकी

आरोपी ने बताया कि, करीबी समर्थकों ने उससे संपर्क किया था और कहा था कि पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को Z सिक्योरिटी की सुरक्षा दिलानी है, इसलिए तुम्हें धमकी भरा वीडियो बनाना होगा और सांसद के नंबर पर भेजना होगा. आरोपी ने ये भी दावा किया कि उससे संपर्क करने वाले पप्पू यादव के करीबी ने ये भी कहा था कि अगर तुमने ऐसा किया तो तुम्हें 2 लाख रुपए तो दिए जाएंगे. साथ ही पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी भी मिलेगी.

एडवांस में दिए थे 2 हजार रुपए

आरोपी को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि ‘धमकी देने वाला युवक रामबाबू राय आरा में पप्पू यादव की पुरानी पार्टी जाप का नेता भी है. सांसद की सुरक्षा बढ़ाने के लिए ऐसा किया गया था. सांसद के समर्थकों ने युवक से संपर्क कर सांसद को धमकी देने वाला वीडियो बनवाया था.’

उन्होंने बताया कि, हमने धमकी देने वाले की तलाश शुरू कर दी. जांच करने पर पता चला कि व्यक्ति भोजपुर इलाके का रहने वाला है. पूछताछ में लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप से उसका कोई संबंध नहीं मिला. पप्पू यादव 4-5 साल पहले अपने गांव गए थे, और आरोपी सांसद का समर्थक भी रहा है. आरोपी ने यहां तक ​​दावा किया कि पप्पू यादव के समर्थक उसकी सुरक्षा बढ़ाना चाहते थे, जिसके लिए उसे जान से मारने की धमकी देने को कहा गया ताकि पप्पू यादव की सुरक्षा बढ़ाई जा सके. आरोपी को जो कहना था, वह उसे दिया गया और इसके लिए उसे पैसे भी दिए गए. हम मामले के सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- गोपालगंज में चाकू गोदकर चौकीदार की हत्या, शादी समारोह से लौटते समय अज्ञात अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

व्हाट्सएप पर वीडियो भेज कर दी थी धमकी

दरअसल, राम बाबू राय ने बीते रविवार को पप्पू यादव के पीए को व्हाट्सएप पर 13 सेकंड का एक वीडियो भेजा था. युवक ने उन्हें धमकाते हुए कहा था, ‘लॉरेंस गैंग की बिहार टीम ने सांसद पप्पू यादव की हत्या का प्लान बनाया है. हम पांच दिन में उन्हें मारने वाले हैं. हम पटना पहुंच चुके हैं. पप्पू यादव से कहो कि लॉरेंस भाई से माफी मांगें, वरना हम उन्हें मारे बिना चैन से नहीं बैठेंगे.’

सांसद के पीए ने इसकी शिकायत पूर्णिया एसपी से की थी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कल सोमवार को आरोपी रामबाबू राय को भोजपुर के आरा से गिरफ्तार किया था.

ये भी पढ़ें- ‘बिहारी शब्द को गाली…’, तेजस्वी यादव की यात्रा पर डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का बड़ा बयान, कहा- नहीं लौटने वाला जंगल राज