नई दिल्ली। तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन लगातार 40 वें दिन जारी है। हाड़ कंपाने वाली ठंड और बारिश के बीच भी किसान दिल्ली की सीमाओं पर जमे हुए हैं। किसानों और सरकार के बीच आज सातवें दौर की बैठक होगी। बैठक में नए कृषि कानूनों को वापस लेने और न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानूनी स्वरूप देने पर चर्चा की जाएगी।

किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार तीनों नए कृषि कानूनों को वापस लेने और एमएसपी को कानूनी स्वरुप देने की दोनों मांगे 4 जनवरी को होने वाली बैठक में नहीं मानती है तो वे अपना आंदोलन तेज कर देंगे।

इससे पहले रविवार को जारी गतिरोध का हल निकालने और बीच का रास्ता ढूंढने के लिए केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ बैठक की। जहां सभी विकल्पों पर दोनों नेताओं के बीच चर्चा हुई।