अजय नीमा, उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में सावन के महीने में एक भक्त ने शिवलिंग का अपने रक्त ‘खून’ से अभिषेक किया। हैरानी की बात यह है कि शिव मंदिर में 21 पंडितों ने मंत्रोच्चार के साथ यह रक्ताभिषेक करवाया। रक्ताभिषेक करने वाला भक्त कुछ समय पहले ही अपनी जांघ की चमड़ी से अपनी मां के लिए चरण पादुकाएं बनवाकर चर्चा में आया थाष

सावन माह में भक्त भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए तरह-तरह के जतन करते हैं, वहीं महाकाल की नगरी उज्जैन से एक अनोखा मामला सामने आया है। जहां एक भक्त ने शिवलिंग का अपने रक्त (खून) से अभिषेक कर दिया। हैरानी की बात यह है कि शिव मंदिर में 21 पंडितों ने मंत्रोच्चार के साथ यह अभिषेक करवाया।

ये भी पढ़ें: Exclusive: कैटल फ्री हाईवे पर जगह-जगह बैठे मिले आवारा मवेशी, रियलटी चेक में खुली पोल, दुर्घटनाओं में मवेशियों की होती है मौत, वाहन चालकों की भी जाती है जान

हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में उज्जैन निवासी रौनक गुर्जर नामक शख्स शिवलिंग का अपने खून से अभिषेक करता हुआ दिखाई दे रहा है। इसके लिए मंत्रोच्चार के बीच रौनक के हाथ से नीडल के जरिए काफी देर तक खून निकाला गया।

ये भी पढ़ें: ‘पीएमश्री फ्लाइट में भ्रष्टाचार की बू’, Toilet Seat पर बच्चों को बैठाया, कांग्रेस ने कहा- टॉयलेट की सीट कन्वर्ट कर बना दिया 6 सीटर, डिप्टी CM के फुल बुकिंग वाले बयान पर भी किया पलटवार

आपको बता दें कि उज्जैन के ढांचा भवन इलाके में रहने वाला रौनक गुर्जर ने बीते मार्च माह में अपनी जांघ की चमड़ी से चरण पादुकाएं बनवाकर अपनी मां को पहना दी थीं। रौनक कुख्यात हिस्ट्रीशीटर रह चुका है। एक केस में आरोपी बने रौनक के पैर पर पुलिस ने गोली मार दी थी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m