बॉलीवुड की एक मशहूर कोरियोग्राफर और निर्देशक फराह खान (Farah Khan) ने कई रियलिटी शोज को जज किया है. लेकिन हाल ही में एक गैस्ट के तौर पर काजोल (Kajol) और ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) के टॉक शो ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ (Two Much with Kajol and Twinkle) में पहुंची थीं. इस दौरान फराह ने अपने करियर, निजी जीवन और अपनी जर्नी को लेकर कई बातें शेयर किया है.

जब फराह के कमरे में घुसा एक निर्देशक

बता दें कि फराह खान (Farah Khan) ने टॉक शो ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ (Two Much with Kajol and Twinkle) में बात करते हुए उस घनटाक्रम को भी याद किया है, जब एक निर्देशक कमरे में उनके ज्यादा ही करीब आने लगा था. उन्होंने कहा- तुम्हें पता है ट्विंकल, मैं कितनी हॉट थी. तुम्हें उस निर्देशक के बारे में पता है, जब उसने मेरे ऊपर डोरे डालने की कोशिश की थी?

Read More – मुंबई की सड़कों पर स्पॉट हुई Rekha, ऑल व्हाइट आउटफिट में दिखा स्वैग …

इस बारे में बात करते हुए फराह खान (Farah Khan) ने कहा- जब मैं बिस्तर पर थी, तब वह किसी गाने या किसी और चीज पर बात करने के लिए मेरे कमरे में आया और मेरे बगल में आकर बैठ गया. इसके बाद मुझे उसे वहां से लात मारकर निकालना पड़ा. फराह की ये बात सुनकर काजोल (Kajol) और ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) हंसने लगे. इसके बाद ट्विंकल ने इस किस्से पर हामी भरते हुए कहा कि वह निर्देशक किसी भी हालत में फराह के पीछे पड़ा था आखिर इसे उसे लात मारनी पड़ी. यह सब हुआ. मैं खुद इसकी गवाह थी.

Read More – Kantara Chapter 1 Delhi Press Meet : एक्टर Rishab Shetty ने कहा- कांतारा में प्रकृति और इंसान के बीच संघर्ष की कहानी को हमने बड़े पर्दे पर दिखाया, बिना सोए 48 घंटे करते थे काम, अब हमारी नहीं ये आपकी फिल्म …

फराह ने बताया सेट पर क्यों होते हैं अफेयर्स

वहीं, शो में बात करते हुए फराह खान (Farah Khan) ने ये भी बताया कि उन्हें समझ में आ गया है कि सेट पर अफेयर्स क्यों होते हैं. साथ ही उन्होंने ये भी शेयर किया कि आखिर क्यों उन्होंने क्यों बोमन ईरानी (Boman Irani) के साथ ‘शिरीन फरहाद की तो निकल पड़ी’ (Shirin Farhad Ki Toh Nikal Padi) में काम किया था. फराह ने कहा कि मुझे नहीं पता कि मैंने ऐसा क्यों किया. शायद मैं बेकार बैठी थी और फिर बोमन ने मुझे फोन किया और संजय भंसाली मेरे घर आए. मैं हर दिन सेट पर रहूंगा. इस फिल्म में मुझे बोमन के साथ काम करके अच्छा लगा. लेकिन इसके बाद मैंने तय कर लिया कि एक्टिंग मेरे बस की बात नहीं है. मुझे इससे नफरत थी. आपको बस बैठकर इंतजार करना होता है.