संजीव कुमार तरुन/समस्तीपुर: जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र में आई बारात में खाने-पीने के दौरान विवाद हो गई, जिसको लेकर गोली चलाई गई, जिससे एक युवक की मौत हो गई. घटना के संबंध में बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के मोरवा आनंदपुर गांव में बारात जाने को लेकर तैयारी चल रही थी. इसी बीच खाने पीने के दौरान कुछ युवकों में विवाद हुआ, जिसमें एक युवक को गोली लग गई. स्थानीय लोगों के द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.
अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू
घटना की जानकारी मिलते ही काफी संख्या में परिजनों की भीड़ सदर अस्पताल में जुट गई. वहीं, सूचना मिलने पर सदर डीएसपी संजय कुमार पांडे, नगर थाना अध्यक्ष, मुफस्सिल थाना अध्यक्ष और ताजपुर थाना अध्यक्ष सदर अस्पताल पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गए है. मृतक युवक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चकनूर निवासी मोहम्मद अमन के रूप में की गई है. परिजनों से जानकारी प्राप्त करने के बाद सदर डीएसपी दलबल के साथ अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम बनाकर छापेमारी शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: 15 अगस्त से दौड़ेगी पटना मेट्रो, 5 स्टेशनों के बीच होगा परिचालन
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें