सोहराब आलम/पूर्वी चंपारण: वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ मोतिहारी के ईदगाह में जिला स्तरीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया, जिसमें भारतीय सरिया के तमाम धार्मिक नेताओं ने वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ में जमकर केंद्र सरकार को फटकार लगाई.
‘हम सभी को एकजुट रहना होगा’
वहीं, इस कॉन्फ्रेंस में वक्फ की संपत्ति को केंद्र की सरकार के द्वारा जबरन कानून बनाकर हड़पने का आरोप लगाते हुए धार्मिक नेताओं ने कहा इसके खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी. कोई भी सरकार हमारे पूर्वजों के वक्फ की संपत्ति को हम सभी से नहीं छीन सकती है. इस मुद्दे पर हम सभी को एकजुट रहना होगा.
‘वक्फ हमारे पूर्वजों की संपत्ति है’
कॉन्फ्रेंस में आमिर ए शरियत के हजरत मौलाना अहमद बली फैजल रहमानी ने कहा कि हम सभी को इस लड़ाई को आगे जारी रखनी होगी. वक्फ हमारे पूर्वजों की संपत्ति है और उसकी रक्षा करने का पूरा अधिकार हम सभी को है. वहीं, काफी संख्या में इस वक्फ बिल के विरोध में जुटे मुस्लिम समाज के लोगों ने मोबाइल का टॉर्च जलाकर फैजल रहमानी के वक्फ संशोधन बिल के विरोध में दिए गए भाषण का समर्थन किया.
ये भी पढ़ें- Bihar News: महिलाओं को बस चलाना सिखाएगी नीतीश सरकार, पिंक बस के लिए नहीं मिली लेडी ड्राइवर
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें