रणधीर परमार, छतरपुर। मध्यप्रदेश में गुंडा बदमाश के खिलाफ कार्रवाई के बाद भी रेत माफियाओं के हौसले बुलंद है। माफियाओं में पुलिस और प्रशासन का कोई खौफ नहीं है। दबंग माफियाओं के खिलाफ माइनिंग विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों के साथ पुलिस भी कई बार बेबस नजर आती है। माफियाओं द्वारा माइनिंग टीम पर कई बार जानलेवा हमले की खबर के बाद भी विभाग बिना तैयारी के साथ कार्रवाई के मौके पर पहुंच जाता और खाली हाथ वापस लौटना पड़ता है। ऐसा ही मामला सामने आया है जहां एक दंबग महिला पुलिस जवान और माइनिंग विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों की मौजूदगी में रेत से भरा ट्रैक्टर बलपूर्वक छुड़ा ले गई।

दरअसल माइनिंग की टीम ने रेत से भरा ट्रैक्टर पकड़ा था। इसकी जानकारी मिलते ही ट्रैक्टर मालकिन आ गई और उसने वर्दी वालों की मौजूदगी में अपना ट्रैक्टर बलपूर्वक छुड़ा कर ले गई। पुलिस जवान और माइनिंग विभाग के अधिकारी -कर्मचारी देखते ही रह गए। अब माइनिंग विभाग की टीम ट्रैक्टर को ढूंढने में लग गई है। घटना छतरपुर शहर में आज दोपहर की है। मामले की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो वायरल होने के बाद विभाग की जमकर किरकिरी हो रही है।

लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, सहायक रजिस्ट्रार सवा लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H