चंद्रकांत देवांगन,दुर्ग. केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल हैदराबाद में डीआईजी अजय भारतंग द्वारा दिया गया कबूतर चोरी हो गया है. इस चोरी घटना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. आनन फानन में इस पुलिस विभाग ने इस मामले में अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. यह सनसनीखेज मामला दुर्ग में सामने आया आया है. जहां जेवर, नगदी सहित अन्य सामान नही ​बल्कि एक पक्षी प्रेमी के घर की छत पर बने पक्षियों के आशियाने से तकरीबन सवा सौ से ज्यादा कबूतर चोरी हो गए और जिन कबूतरों की चोरी हुई है उनमें से करीब 10 कबूतर सीआरपीएफ हैदराबाद में डीआईजी अजय भारतंग द्वारा दिया गया था.

जिसकी शिकायत कबूतर के मालिक ने पुलिस में दर्ज कराई है. शिकायत के बाद पुलिस ने इस मामले में अपराध दर्ज कर अज्ञात आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. जिन कबूतरों के चोरी होने की बात सामने आ रही है, वह कबूतर कोई मामूली कबूतर नहीं है. ​बल्कि ये वे कबूतर है जिन्होंने कई प्रति​योगिताओं में जीत हासिल कर पदक हासिल किये है.

चोरी हुए सभी कबूतर छत्तीसगढ़ में कबूतर प्रतियोगिता के चेम्पियन थे और इन कबूतरों के बदौलत ही इनके मालिक रथिन्द्र नाथ मायती (राजू बंगाली के नाम से प्रसिद्ध) ने अब तक कई पदक और इनाम की राशि हासिल की है. ये कबूतर विगत 30 सालो से प्रतियोगिता में लगातार विजेता रह चुके है. राजू बंगाली इन कबूतरों से बेहद प्रेम करते है. उनके चोरी होने से वे बेहद परेशान है. परेशानी का बहुत बड़ा कारण मई और जून में होने वाली कबूतर की राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता भी है. जिसमे भी इन कबूतरों को हिस्सा लेना था.

राजू बंगाली को शक है कि प्रतियोगिता की वजह से ही जान बुझकर उनके कबूतरों की चोरी की गई है. चोरी गए कबूतरों की खासियत थी कि वे 10 से 12 घंटे लगातार आसमान पर उड़ते थे और कबूतरबाजी के शौक़ीन राजू बंगाली से एक कबूतर को 15 हजार से लाखो रूपये में भी खरीदने को तैयार रहते थे.

राजू बंगाली ने बताया की उनके कबूतर को दिल्ली, मुंबई के अलावा कई अन्य राज्यों के कबूतर के शौक़ीन देखने आते थे. कबूतर प्रतियोगिता में लगातार चेम्पियन बने रहने की वजह से केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल हैदराबाद में डीआईजी अजय भारतंग ने राजू बंगाली को अब तक 25 से अधिक ऊँची नश्ल के कबूतर भेट कर चुके है. जिसमें उन्होंने कबूतरों के पैरों पर DIG लिखा हुआ टैग भी लगा रखा है. उन कबूतरों में से भी 10 से अधिक टैग लगे कबूतर चोरी हुए है.

पद्मनाभपुर पुलिस चौकी प्रभारी प्रमोद श्रीवास्तव ने बताया जा रहा है कि राजू बंगाली के सुभाषनगर स्थित 3 मंजिला मकान के ऊपर पिंजरे नुमा कमरे में से कबूतर चोरी हुए है. ​कबूतर चोरी की जानकारी मिलने के बाद पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. उन्होंने आशंका जताई है कि हो सकता है कि आगामी दिनो में होने वाली प्रतियोगिताओं को देखते हुए इन कबूतरों की चोरी की गई हो.या फिर यह भी हो सकता है कि यह किसी शरारती तत्व का काम हो. जिसका पता चोर की गिरफ्तारी के बाद ही चल सकेगा.