चंद्रकांत/बक्सर: उच्च न्यायालय के निर्देश पर जिला अदालतों के लिए आयोजित आशुलिपिक भर्ती परीक्षा के परिणाम घोषित होने पर जिले के 12 अभ्यर्थियों ने सफलता प्राप्त की है. यह बक्सर जैसे छोटे शहर के लिए गर्व की बात है. दरअसल, आशुलिपिक प्रशिक्षण केंद्र ने मध्यमवर्गीय परिवारों के छात्रों को सरकारी नौकरी का सपना साकार करने में अहम भूमिका निभाई है.
छोटे शहर के लिए गर्व की बात
नगर के सोहनी पट्टी निवासी जूली कुमारी का चयन आरा व्यवहार न्यायालय में हुआ है. पेट्रोल पंप के पास की अमृता कुमारी बांका न्याय मंडल में नियुक्त हुई हैं. गोलंबर निवासी शालिनी कुमारी और महाराजा हाता निवासी अभिषेक कुमार पांडेय का चयन औरंगाबाद में हुआ है. गोला बाजार निवासी कन्हैया गुप्ता भभुआ और सैनिक कॉलोनी निवासी सतीश चौबे पटना न्याय मंडल में नियुक्त हुए हैं.
सरकारी नौकरी का सपना साकार
डुमरांव निवासी सुधांशु कुमार का चयन सीतामढ़ी न्याय मंडल में हुआ है. गोलंबर निवासी सुमित कुमार ओझा मुजफ्फरपुर, सौरी राजपुर निवासी और वर्तमान में चरित्रवन निवासी सत्यम राय कटिहार और बाबानगर निवासी अनंत कुमार गया न्याय मंडल में नियुक्त हुए हैं. ठठेरी बाजार निवासी राहुल कुमार का चयन गया न्याय मंडल में कोर्ट रीडर के पद पर हुआ है. सिविल लाइंस निवासी सोनू वर्मा सीतामढ़ी न्याय मंडल में आशुलिपिक के रूप में नियुक्त हुए हैं.
ये भी पढ़ें- ‘उम्र बढ़ने के साथ बढ़ती है समस्याएं’, तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश पर बोला हमला, कहा- उन्हें आराम की जरूरत
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें