Patel Gehlot: पेटल गहलोत, यह नाम सुबह से ही चर्चाओं में हैं. संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में पाकिस्तान की बैंड बजाने वाली पेटल भारत के स्थायी मिशन की प्रथम सचिव हैं. भारत की युवा राजनयिक और भारतीय विदेश सेवा (IFS) अधिकारी पेटल गहलोत ने राइट टू रिप्लाई का इस्तेमाल करते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के भाषण को झूठ का पुलिंदा बताया. गहलोत ने कहा कि पाकिस्तान की विदेश नीति का केंद्र आज भी आतंकवाद और आतंकी संगठन हैं. उन्होंने साफ कहा कि पाकिस्तान के नेता आतंकवादियों का महिमामंडन करते हैं और निर्दोष नागरिकों पर हमलों के लिए भारत पाकिस्तान को जिम्मेदार मानता है.
पाकिस्तान आतंकवाद का सरगना
गहलोत ने उन्हें जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की याद दिलाते हुए बताया कि 25 अप्रैल को हुए इस नरसंहार की जिम्मेदारी कौन लेगा? पेटल ने यूएन में पाकिस्तान द्वारा ओसामा बिन लादेन को सालों तक पनाह देने और उनके मंत्रियों द्वारा इस बात को स्वीकारने की बात भी याद दिलाई. पेटल ने साफ कहा कि पाकिस्तान आतंकवादी कैंपेन चलाता है.
पाकिस्तान के दोहरे रवैये को उजागर किया
गहलोत ने ओसामा बिन लादेन को पाकिस्तान में पनाह देने की याद दिलाई और हालिया ऑपरेशन सिंदूर पर शहबाज शरीफ के बयान को विचित्र और झूठा करार दिया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान 9 मई को भारत को धमकी दे रहा था और अगले ही दिन उसकी सेना संघर्षविराम की गुहार कर रही थी. भारत ने स्पष्ट किया कि वह आत्मरक्षा का अधिकार सुरक्षित रखता है और किसी भी हमले का जवाब देगा.
कौन हैं पेटल?
पेटल गहलोत भारत की संयुक्त राष्ट्र में पहुंचे सलाहकारों में से एक मुख्य सलाहकार हैं. साल 2023 जुलाई में वे भारत के स्थायी मिशन की फर्स्ट सेक्रेटरी बनाई गई थीं. नियुक्ति से पहले उन्होंने 3 साल विदेश मंत्रालय में काम किया था. यहां वे यूरोपियन वेस्ट डिविजन की अंडर सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत थीं. फर्स्ट सेक्रेटरी के रूप में वे कांसुलेट, पेरिस और सैन फ्रांसिस्कों में सेवाएं दे रही हैं.
DU से की पढ़ाई
पेटल की शुरुआती शिक्षा मुंबई में हुई थी. स्कूली शिक्षा के बाद उन्होंने मुंबई में सेंट जेवियर कॉलेज से आर्ट्स की डिग्री प्राप्त की थी. इसके बाद उन्होंने राजनीति विज्ञान में मास्टर डिग्री दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्री राम कॉलेज से प्राप्त की थी. पेटल मे मिडलबरी इंस्टीट्यूट ऑफ इंडरनेशनल स्टडीज, मोंटेर से भाषा और अनुवाद में भी डिग्री ली हैं. पेटल को म्यूजिक का भी शौक हैं. उनके सोशल अकाउंट पर कई वीडियोज है, जिसमें वे गिटार बताजी देखी जा सकती हैं.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक