अजयारविंद नामदेव, शहडोल. मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में इस समय ठंड अपने चरम पर है. लगातार गिरते तापमान और सर्द हवाओं के बीच लोग ठंड से बचने के अलग-अलग जतन कर रहे हैं, लेकिन धनपुरी थाना क्षेत्र में ठंड भगाने का एक अनोखा तरीका एक युवक को भारी पड़ गया. ठंड से राहत पाने के चक्कर में पहले बतख की चोरी हुई और फिर उसी बतख की पार्टी, लेकिन अंत में पार्टी करने वाला शख्स जेल की सलाखों के पीछे पहुंच गया.

मामला धनपुरी थाना क्षेत्र के गोफ चौराहे के पास का है. यहां रहने वाले बबलू बर्मन ने झिल्ली दफाई क्षेत्र के निवासी राजू कोल की खुले में विचरण कर रही बतख पर नजर गड़ा दी.

बताया जा रहा है कि कड़ाके की ठंड को देखते हुए बबलू ने बतख की चोरी कर ली. इसके बाद चोरी की गई बतख को बिलियस की नर्सरी स्थित पंप हाउस में ले जाकर अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर बाकायदा बतख पार्टी आयोजित की गई. जब इस चोरी और पार्टी की भनक बतख के मालिक राजू कोल को लगी तो उसने इसका विरोध किया और धनपुरी थाने पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई.

शिकायत से नाराज बबलू बर्मन राजू के घर पहुंच गया और शिकायत करने को लेकर उससे विवाद करने लगा. विवाद इतना बढ़ गया कि शांति भंग होने की स्थिति बन गई. घटना से परेशान होकर राजू कोल ने एक बार फिर धनपुरी थाने में शिकायत दर्ज कराई, शिकायत को गंभीरता से लेते हुए धनपुरी पुलिस ने शांति भंग होने की आशंका के चलते प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की. पुलिस ने बबलू बर्मन को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया.

ठंड भगाने के लिए की गई यह बतख पार्टी अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है. स्थानीय लोग इसे सर्दी में की गई सबसे महंगी पार्टी बता रहे हैं, जिसने सीधे जेल तक का रास्ता दिखा दिया.

वहीं इस मामले में धनपुरी थाना प्रभारी खेम सिंह पेद्रो का कहना है कि गोफ चौराहे के पास का रहने वाले बबलू ने राजू का बतख चोरी कर पार्टी कर लिया था, जिसका विरोध करने पर बबलू राजू से उसके घर जाकर विवाद करने लगा. जिस पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है.