राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। राजधानी भोपाल में एक बार फिर बदमाशों का आतंक देकने को मिला है। यहां 6 बदमाश पुलिसकर्मियों की वर्दी और स्टाफ बताकर युवकों को डराकर ठगी और अपहरण जैसी वारदात को अंजाम दे रहे हैं। हबीबगंज पुलिस थाना क्षेत्र में हुई इस घटना ने पूरे शहर में सनसनी फैला दी है।
READ MORE: इंदौर की नामी सड़क निर्माण कंपनी BR गोयल के ऑफिस पर आईटी का छापा: टैक्स चोरी का शक, हार्ड डिस्क-रजिस्टर जब्त, हो सकता है बड़ा खुलासा
जानकारी के अनुसार, 6 बदमाशों के गिरोह ने एक फ्लैट में घुसकर चार दोस्तों को निशाना बनाया। उन्होंने खुद को पुलिस स्टाफ बताकर युवकों को डराया-धमकाया और एनडीपीएस एक्ट में फंसाने की धमकी दी। मारपीट के बाद आरोपियों ने पीड़ितों से करीब 1 लाख रुपये नगद, तीन महंगी घड़ियाँ और मोबाइल फोन छीन लिए।
ठगी के बाद बदमाशों ने चारों युवकों को जबरन कार में बैठाकर मिसरोद इलाके की ओर ले गए और वहां और पैसे की मांग की। डर के मारे पीड़ितों ने अपने एक परिचित को होशंगाबाद से बुलाया। जैसे ही परिचित असली पुलिस के साथ मौके पर पहुंचा, आरोपी स्थिति भांपकर मौके से फरार हो गए। हबीबगंज पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने अपहरण, ठगी, मारपीट, धमकी और अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
READ MORE: बकाया बिजली बिल वसूल करने गई विद्युत विभाग की टीम पर हमला, कर्मचारियों ने घेरा थाना, कार्रवाई की मांग
जांच में पता चला है कि यह गिरोह शहर में पहले भी ऐसी वारदातें कर चुका है, जहां फर्जी पुलिस बनकर लोग ठगी का शिकार होते हैं। पुलिस ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि ऐसे मामलों में सतर्क रहें। असली पुलिस कभी फोन या घर में घुसकर पैसे नहीं मांगती।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


