कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर के अधारताल क्षेत्र की एक महिला ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि राजस्थान के कोटा स्थित बूंदी रोड इलाके में उसके साथ हुई घटना ने उसे और उसके परिवार को दहशत में डाल दिया है। महिला के अनुसार वह परिवार सहित दर्शन के लिए कोटा गई थी। दर्शन करके लौटते समय जैसे ही उनकी वैन एक होटल के सामने रुकी, तभी अचानक आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने वाहन को घेर लिया और उन पर हमला कर दिया। 

READ MORE: पत्नी से विवाद के बाद पति ने उठाया खौफनाक कदम: गाड़ी से पेट्रोल निकाल कर खुद पर लगाई आग, अस्पताल में इलाज के दौरान मौत 

शिकायत में महिला ने बताया कि आरोपियों ने अचानक वाहन का दरवाजा खोलकर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और सोने-चांदी के जेवरात सहित कीमती सामान लूट लिया। महिला का कहना है कि बदमाश इतने आक्रामक थे कि विरोध करने पर उन्हें गंभीर चोटें आने से बाल-बाल बचना पड़ा। घटना के दौरान परिवार के अन्य सदस्य भी बेहद डरे और सहमे हुए थे।सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि बदमाशों ने मारपीट के बीच महिला की 13 वर्षीय नाबालिग बेटी को जबरन गाड़ी से उतारकर अगवा कर लिया। यह देखते ही महिला और उसके साथ मौजूद लोगों में चीख-पुकार मच गई, लेकिन बदमाश कुछ ही मिनटों में बच्ची को लेकर फरार हो गए। 

READ MORE: ग्वालियर में लापता डेढ़ साल का मासूम सकुशल मिला: बच्चा नहीं होने से पड़ोसी महिला ने रोहित का किया था अपहरण, पुलिस के डर से मंदिर में छोड़ा   

घटना की गंभीरता को देखते हुए पीड़िता तुरंत जबलपुर लौट आई और अधारताल पुलिस थाने में विस्तृत रिपोर्ट दर्ज कराई।अधारताल पुलिस ने मामले को प्राथमिकता से लेते हुए FIR दर्ज कर ली है और कोटा पुलिस से संपर्क कर संयुक्त कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि पीड़िता की शिकायत के अनुसार पूरे घटनाक्रम की तस्दीक के लिए कोटा के होटल, सड़क और आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। साथ ही बदमाशों की गाड़ी और उनके संभावित ठिकानों की तलाश भी जारी है। साथ ही पुलिस ने कहा कि कोटा पुलिस से संपर्क कर जल्द ही आरोपियों को गिरफ्त में लिया जाएगा। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H