रायगढ़. जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया है. जिसमें एक ही परिवार को चार लोगों की मौत हो गई है. यह हादसा एक ट्रेन से हुई है. बताया जा रहा है कि कांवड़िये कांवड़ यात्रा पर वेदव्यास धाम जाने निकले थे. रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे, उसी दौरान अचानक ट्रेन आ गई और एक ही परिवार के चार लोग उसकी चपेट में आ गए. जिससे चारों की मौत हो गई.

जानकारी के मुताबिक ये चारों कांवड़िये भिलाई के रहने वाले बताए जा रहे है. यही इनका एक कपड़े का कारोबार है. यह घटना उस वक्त की है जब ये प्रसिद्ध राउरकेला के घोघड़धाम में जलाभिषेक करने के लिए निकले थे. तभी रविवार देर रात वेदव्यास रेलवे ब्रिज में मुंबई से हावड़ा की ओर जा रही मुंबई मेल की चपेट में आ गए.  हादसे में तीन कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत गई.

बताया जा रहा कि बोल बम के नारे लगाते हुए इनके साथ कुल साल लोग एक दिन पहले निकले थे. जिसमें से तीन लोग ब्रिज पार कर चुके थे और बाकी चार ब्रिज पार कर रहे थे उसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही ट्रेन की चपेट में चारों आ गए. मरने वालों में जमुनादास, नीलेश दास, लक्की और रामभरोसे शामिल है.

घटना की सूचना ट्रेन के चालक ने राउरकेला रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद रेलवे के अधिकारियों को दी. जिसके बाद आनन-फानन में मौके पर रेलवे पुलिस, आरपीएफ पहुंचे. स्थानीय प्रशासन को भी घटना की सूचना देकर तत्काल बचाव के लिए ओड्राफ व फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया गया.