प्रदीप गुप्ता,कवर्धा. जिले के पिपरिया थाना अंतर्गत ग्राम झलमला के खांडे परिवार आज घर का पूरा सामान लेकर सुबह से कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने धरने पर बैठ है. संजय खांडे के इस परिवार में दो भाई, पत्नी बच्चों सहित कुल 14 सदस्यों है.

कलेक्ट्रेट के सामने धरना दे रहे खांडे परिवार की मांग है कि अतिक्रमण हटाने के नाम पर प्रशासन द्वारा उनके घर को तोड दिया गया है जो कि गलत है. ऐसे में प्रशासन फिर से मकान बनवाकर दे. खांडे परिवार के सदस्यों आज सुबह 8 बजे कलेक्ट्रर कार्यालय पहुंच गये. इन सदस्यों ने यही पर खाना बनाया और गया फिर उसी जगह पर प्रशासन की कार्रवाई के विरोध में प्रदर्शन पर बैठ गये.

वही जब इस मामले में प्रशासन के अधिकारियों से बात कि गई तो उनका कहना था कि संबंधित परिवार द्वारा गांव में तीन अलग अलग शासकीय जमीनों पर कब्जा किया गया है. जिन्हें बार बार नोटिस देकर हटाने कहा गया था. इसके बाद भी वे नहीं हटे. तब 14 फरवरी को शासकीय जमीन से कब्जा हटाया गया है, अधिकारी का यह भी कहना है कि खांडे परिवार के पास पहले से ही जमीन है.