कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। तेज रफ्तार वाहनों के अनियंत्रित होने से रोज रोज सड़क हादसे हो रहे हैं। सड़क हादसे में असमय लोगों की मौतें भी हो रही है। ताजा मामला जबलपुर शहर का है जहां अस्थि विसर्जन कर प्रयागराज से लौट रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई और 7 लोग घायल हो गए हैं। इन घायलों में पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है।

बड़ा हादसा: यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, 40 से अधिक यात्री घायल, कोई जनहानि नहीं

भीषण सड़क हादसा सिहोरा के मझौली बाईपास पर हुआ है। कंटेनर की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई और 7 लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों में पांच की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। बताया जाता है कि जबलपुर का परिवार प्रयागराज में अस्थि विसर्जित कर वापस लौट रहा था। सभी घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दाखिल कराया गया है। सभी लोग तवेरा गाड़ी में सवार थे। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने वाले कंटेनर चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी भागचन्द लोधी, घायल के परिजन ने दी।

बाघ का कुनबा बढ़ाः टाइगर मीरा ने तीन शावकों को दिया जन्म, ग्वालियर चिड़ियाघर में टाइगर की संख्या हुई 12

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m