भुवनेश्वर : भुवनेश्वर पुलिस ने मंगलवार को ओडिशा विधानसभा के पास एक परिवार को आत्मदाह का प्रयास करने से रोका।
बौध जिले के कोटसिंघा इलाके के एक दंपति अपनी सात साल की बेटी के साथ ज्वलनशील पदार्थ लेकर विधानसभा की ओर बढ़ रहे थे, जिन्हें गांधी मार्ग पर रोक लिया गया।
बताया जा रहा है कि यह हताशाजनक कार्रवाई उनकी बेटी की लंबी और अनुपचारित बीमारी के विरोध में की गई। पिता ने बताया कि उन्होंने जिला प्रशासन से मदद मांगी थी और मुख्यमंत्री मोहन माझी से मिलने भुवनेश्वर जाने के लिए पैसे भी उधार लिए थे।
जिलाधीश से पहले मिली सहायता के बावजूद, परिवार को लगा कि उनकी मदद की गुहार पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। पुलिस ने परिवार को हिरासत में ले लिया है और अधिकारी आत्मदाह के प्रयास के कानूनी पहलुओं पर विचार कर रहे हैं, जो एक आपराधिक मामला है। अधिकारी अब बच्ची के इलाज के लिए आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए काम कर रहे हैं।
- आचार संहिता लगते ही विधायकों ने क्षेत्र में लगाने लगे चौपाल, क्या होगा इस बार किसका हाल, जनता पूछ रही सवाल?
- CJI गवई पर जूता फेंकने वाले से दिल्ली पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट में की 3 घंटे पूछताछ, कहा- कोई मलाल नहीं
- स्नान, दान और पूजा की आश्विन पूर्णिमा: सीएम डॉ मोहन ने दी शुभकामनाएं, ट्वीट पर लिखा- ॐ हं हनुमते नमः
- जिंदगी की कीमत 100 रुपए! दादा ने 8 साल के पोते को सुलाई मौत की नींद, दरिंदगी की वारदात जानकर रह जाएंगे हैरान
- अगर आप भी रख रहीं हैं डायबिटीज में Karwa Chauth 2025 का व्रत, तो इन बातों का रखें ध्यान