पटियाला। पटियाला से भाजपा प्रत्याशी परनीत कौर के घनौर विधानसभा क्षेत्र के सेहरा गांव में रखे कार्यक्रम के दौरान किसानों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। किसानों का यह प्रदर्शन उस समय और उग्र हो गया जब भगदड़ के दौरान एक किसान की मौत हो गई। इस पूरे मामले में अब परनीत ने व्हाट्सएप में सफाई भी दी है।
खबर है की बड़ी संख्या में किसान विरोध करने आए हुए थे। इस दौरान भगदड़ में एक किसान की मृत्यु हो गई। उक्त मृतक किसान की पहचान सुरिंदर पाल सिंह निवासी गांव आकड़ी के रूप में हुई हैं। किसान के शव को राजपुरा के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां संयुक्त किसान मोर्चा के नेता मौजूद हैं।
आपको बता दे की परनीत का किसान खुलकर विरोध कर रहे थे और यह घटना कार्यक्रम के दौरान ही घटित हुई है जिस पर अब उन्होंने सफाई दी है। परनीत कौर ने अपने व्हाट्सएप ग्रुप पर एक वीडियो को वायरल करते हुए कहा है कि यह किसान स्वयं ही गिरा न कि किसी द्वारा धक्का मारे जाने से गिरा है।
- सीवान में मूर्ति विसर्जन के दौरान अश्लील गाना बजाने पर दो समुदायों के बीच भारी बवाल, कई लोग…
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 6 February : श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
- 6 फरवरी महाकाल आरती: मस्तक पर त्रिशूल अर्पित कर बाबा महाकालेश्वर का अलौकिक श्रृंगार, घर बैठे यहां कीजिए दर्शन
- 06 February Horoscope : इस राशि के छात्रों के लिए शुभ रहेगा आज का दिन, जानें आपके लिए क्या है खास …
- सीजीएसटी में रिश्वतखोरी मामला : CBI ने CGST अधीक्षक और ड्राइवर को 10 फरवरी तक लिया रिमांड पर, अन्य आरोपी भी हो सकते हैं गिरफ्तार