वीरेंद्र कुमार, नालंदा। बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान नालंदा जिला प्रशासन के लिए यह चुनाव कई मायनों में ऐतिहासिक रहा। एक ओर जहां जिले में मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण और निष्पक्ष माहौल में संपन्न हुआ, वहीं दूसरी ओर एक महिला अधिकारी ने ऐसी मिसाल पेश की, जिसने पूरे जिले को गर्व से भर दिया।
हिलसा अनुमंडल में पदस्थापित डीसीएलआर (भूमि सुधार उप समाहर्ता) रश्मि कुमारी ने प्रसव काल के अंतिम चरण में होते हुए भी अपनी प्रशासनिक जिम्मेदारी पूरी निष्ठा से निभाई।
इस्लामपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 390 मतदान केंद्र बनाए गए थे, जिनकी चुनावी प्रक्रिया की निगरानी की जिम्मेदारी रश्मि कुमारी के पास थी। उन्होंने तेज प्रसव पीड़ा के बावजूद एक भी बूथ को अनदेखा नहीं किया। सुबह से लेकर देर रात तक वे पूरे तंत्र पर नजर रखती रहीं ताकि मतदान प्रक्रिया में कोई बाधा न आए।
जहां चुनावी ड्यूटी से बचने के लिए कई अधिकारी बहाने बनाते हैं, वहीं रश्मि कुमारी ने मातृत्व के इस कठिन दौर में भी लोकतंत्र को सर्वोच्च प्राथमिकता दी।
रश्मि कुमारी ने बताया कि यह मेरा पहला चुनावी अनुभव था। मैं नहीं चाहती थी कि मेरे कारण प्रशासनिक कार्यों में कोई रुकावट आए। यह लोकतंत्र का महापर्व है, और इसमें योगदान देना मेरे लिए गर्व की बात है।
मतदान की प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी वे तब तक ड्यूटी पर डटी रहीं जब तक कि ईवीएम मशीनें नालंदा कॉलेज, बिहार शरीफ के संग्रह केंद्र में सुरक्षित जमा नहीं हो गईं। और जैसे ही उन्होंने अपनी जिम्मेदारी पूरी की, सीधे अस्पताल पहुंचीं जहां उन्होंने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया।
उनकी इस कर्तव्यनिष्ठा और मातृत्व शक्ति के जज्बे को पूरे जिले में सलाम किया जा रहा है। जिला प्रशासन, सहकर्मी अधिकारी और आम जनता सभी रश्मि कुमारी के इस साहसिक कदम को लोकतंत्र की सच्ची सेवा बता रहे हैं।
रश्मि कुमारी की यह कहानी न सिर्फ एक महिला अधिकारी की कर्तव्यपरायणता की मिसाल है, बल्कि यह भी साबित करती है कि जब मातृत्व और सेवा भावना एक साथ आती हैं, तो असंभव भी संभव हो जाता है।
ये भी पढ़ें- Bihar Exit Poll 2025: बिहार चुनाव के एग्जिट पोल में बहुमत मिलता देख गदगद हुए NDA के नेता, जानें किसने क्या कहा?
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

