सतीश दुबे डबरा (ग्वालियर) मध्य प्रदेश के डबरा में महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा पर एक बार फिर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। यहां कोचिंग से लौट रही एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ की कोशिश की गई, विरोध करने पर उसका मोबाइल छीन लिया गया, मारपीट की गई और जान से मारने की धमकी तक दे दी गई। आरोपी युवक मुकुल जाट घटना के बाद अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गया। 

READ MORE: सत्य साईं यूनिवर्सिटी में छापाः राजस्थान शिक्षा विभाग की टीम पहुंची, PTI भर्ती में 67 अभ्यर्थियों की फर्जी डिग्री का मामला

जानकारी के मुताबिक घटना डबरा बस स्टैंड के पास एक गली में हुई। युवती कोचिंग क्लास से घर लौट रही थी, तभी मुकुल जाट ने उसके साथ छेड़छाड़ की। जब युवती ने विरोध जताया, तो आरोपी ने उसका मोबाइल छीन लिया, हाथापाई की और “मार डालूंगा” जैसी धमकियां दीं। मौके पर मौजूद लोगों ने युवती की मदद की और आरोपी का विरोध किया, जिसके बाद मुकुल जाट अपनी बाइक वहीं छोड़कर भाग निकला। 

READ MORE: CISF जवान पर जानलेवा हमलाः अधमरा हालत में नाले में फेंक कर भाग गए बदमाश, घायल जवान वाराणसी रेफर

युवती ने तुरंत अपने परिवार को सूचना दी और परिजनों के साथ सिटी थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मुकुल जाट (निवासी शुक्लहारी) के खिलाफ छेड़छाड़, मारपीट, मोबाइल चोरी और धमकी के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुटी हुई है और उसे जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H