समीर शेख, बड़वानी। मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के रामपुरा रेहगुन गांव में एक सरकारी स्कूल के शिक्षक पर शराब पीकर स्कूल आने और छात्रों से गुटखा व शराब मंगवाने का आरोप लगा है। मंगलवार को स्कूल की एक शिक्षिका ने शहर कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराकर शिक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की। शिक्षिका ने बताया कि आरोपी शिक्षक का नाम पुखराज भोसले है, जो जनवरी 2024 में किसी अन्य स्कूल से निलंबित होकर इस स्कूल में पदस्थ हुआ था। 

READ MORE: सॉरी पापा…उस लड़की ने मेरी फीलिंग्स के साथ खिलवाड़ किया’, फाइनेंस मैनेजर ने फांसी लगाकर दी जान, सुसाइड नोट में लिखा- मरने के बाद पत्नी की दूसरी शादी करा देना 

शिक्षिका के अनुसार, पुखराज भोसले प्रतिदिन शराब पीकर स्कूल आते हैं, बच्चों और उनके साथ गाली-गलौज करते हैं, तथा जान से मारने और टुकड़े करके जमीन में गाड़ने की धमकी देते हैं। शिक्षिका ने बताया कि इस व्यवहार से स्कूल के बच्चे और वह खुद काफी परेशान हैं। उन्होंने कई बार शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन हर बार केवल कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया जाता था। शिक्षिका ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपी शिक्षक बिना आवेदन के छुट्टियां लेते हैं और महीने में कई दिनों तक अनुपस्थित रहते हैं। जिस दिन वे स्कूल आते हैं, शराब पीकर बच्चों के साथ मारपीट करते हैं और उन्हें जान से मारने की धमकी देते हैं। 

शिक्षिका ने पुलिस से तत्काल एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि यहां भी कार्रवाई नहीं हुई, तो वह मुख्यमंत्री मोहन यादव को पत्र लिखेंगी और सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत दर्ज कराएंगी। ग्रामीण कैलाश वास्कले ने बताया कि यहां स्कूल में गिनती के 15 बच्चे पढ़ने आते हैं। यहां पर जो शिक्षक है उसके द्वारा शराब पीकर यहां पदस्थ शिक्षिका और बच्चों से गाली गलौज की जाती है। जान से मारने की धमकी दी जाती है। ऐसा ही रहा तो इस सत्र के बाद हम हमारे बच्चों को यहां से निकालकर किसी अन्य प्राइवेट स्कूल में भर्ती करवा देंगे। शिक्षक पुखराज भोसले द्वारा रोजाना ही शराब पीकर स्कूल पहुंचते हैं। 

READ MORE: ‘जबरन खेत में खींच लिया और…’, सास के खेत में थ्रेसर चलाने आए मजदूर ने 22 साल की बहू को बनाया हवस का शिकार, चीखती रही महिला, दरिंदा नोंचता रहा जिस्म  

छात्रों के परिजनों ने बताया कि उक्त शिक्षक इसी स्कूल में 2024 से पदस्थ हैं, पिछले करीब दो सालों से उक्त शिक्षक शराब पीकर स्कूल पहुंचनते हैं। पर गांव के ही बड़े-बुजुर्गों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया लेकिन जब हद हो गई और शिक्षक की कार्यप्रणाली में सुधार होता नहीं दिखा तो बच्चों के भविष्य की चिंता करते हुए बच्चों को यहां से निकालने की बात कर रहे हैं। शहर कोतवाली थाना प्रभारी दिनेश सिंह कुशवाह ने बताया कि एक शिक्षिका है जिसने थाने पर शिकायती आवेदन दिया है कि उसी के स्कूल के सहकर्मी द्वारा उनके साथ गाली गलौज की जाती है, और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है। इस तरह की शिकायत आई है, शिकायत को लेकर जांच कराई जाएगी जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H