कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। शहर के हजीरा थाना इलाके में महिला का शव सड़क किनारे मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और महिला की शिनाख्त शुरू की। बताया जा रहा है कि महिला का कुछ दिन पहले पति से तलाक हो गया था।वह अभी अकेले ही रह रही थी।
ग्वालियर एसपी अमित सांघी ने बताया कि महिला की शिनाख्त आरती मिश्रा (40) निवासी कोटेश्वर मंदिर के पास के रूप में हुई है। पुलिस प्रथम दृष्टया महिला की हत्या गला दबाकर हत्या करने का संदेह जता रही है। हत्या किसने की और उसके पीछे की वजह तलाशने में पुलिस जुट गई है।