चंकी बाजपेयी, इंदौर। शहर के हीरानगर थाना क्षेत्र में गाड़ी टकराने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। मारपीट की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ प्रकरण दर्जकर मामले को जांच में लिया है।

रोड पर गाड़ी टकराने को लेकर दोनों पक्ष भिड़े

पुलिस के मुताबिक हीरानगर थाना क्षेत्र स्थित में रोड पर गाड़ी टकराने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था। पुलिस ने फरियादी मनोज की ओर से दूसरे पक्ष पर प्रकरण दर्ज किया है। वहीं दूसरे पक्ष के सागर की ओर से मनोज पर केस दर्ज किया गया है।

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू

पुलिस ने दोनों पक्षों पर प्रकरण दर्ज करने के साथ ही जांच पड़ताल भी शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ हैं। वीडियो में दोनों पक्ष एक दूसरे को पीटते हुए नजर आ रहे हैं।

राजेश दंडोतिया, एडिशनल डीसीपी इंदौर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H