अटल शुक्ला, सीधी/ रेणु अग्रवाल, धार। सीधी जिले के संजय टाइगर रिजर्व के परिक्षेत्र मोहन कुशमी कोर और बफर परिक्षेत्र भुईमाड़ के जंगल में 2 किलोमीटर से ज्यादा क्षेत्र का एरिया में भीषण आग लगी हुई है. पूरा जंगल धू-धू कर जल रहा है. जानकारी है कि वनपरिक्षेत्र भुईमाड़ बफर अन्तर्गत जंगल के क्षेत्र में आग लगी हुई है. आग पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है. इधर धार जिले में इधर हादसे के बाद कार में लगी आग

‘मामा’ मुंबई में एक्टिंग करेंगे, तो MP का नाम रोशन हो जाएगा! कमलनाथ ने कहा- जिस स्कूल में शिवराज-मोदी ने पढ़ाई की, उसे कांग्रेस ने ही बनवाया था

जानवरों से भरा है ये जंगल

मिली जानकारी के अनुसार इस जंगल में कई प्रकार जानवर भी निवास करते है. वर्तमान समय पर कोर एरिया में आग चुनहा खोली, अमरा डिबरा, देवघरा के पहाड़ में लगी हुई है. बफर अन्तर्गत भमरहा, अमरोला, ज्वारीटोला तरफ भी लगीं हुई है. वहीं जिले अन्तर्गत सभी बफर जोन से स्टाफ आग बुझाने पहुंचे है. आग पहाड़ में ऊपर लगीं हुई है. इस कारण फायर ब्रिगेड भी नहीं पहुंच सकती पा रही है. आग बढ़ती ही जा रहा है.

MP के ‘SP’ शहीद: जम्मू कश्मीर में आतंकियों से लोहा लेते शहीद हुआ मप्र का लाल, CM ने जताया दुख, राजकीय सम्मान के साथ दी जाएगी अंतिम विदाई

हादसे के बाद कार में लगी आग

इदर धार जिले के टांडा थाना अंतर्गत टांडा नरवाली मार्ग पर हादसा हुआ है. बाकानेर से बोरी मार्ग की ओर जा रही टाटा टियागो कार अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसके बाद अचानक कार से चिंगारी निकली और धू-धू कर कर जलने लगी. कार में बैठे दो लोग सुरक्षित बाहर निकाल गए. देखते ही देखते कार पूरी जलकर खाक हो गई. टांडा थाना प्रभारी विजय वास्कले ने बताया कि कार चालक बाकानेर से बोरी की ओर जा रहे थे, तभी कार ने पलट गई. कार में देखते ही देखते आग लग गई. हालांकि कार में आग किन कारणों से लगी यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus