कुमार इंदर,जबलपुर। मध्यप्रदेश में गर्मी के सीजन में आग लगने की घटनाएं कम नहीं हो रही है. आए दिन किसी न किसी जंगल क्षेत्र या अभ्यारण में आगजनी की खबरें आती रहती है. इसी कड़ी में शहर के मदनमहल किले के पास देवताल की पहाड़ी पर आज अचानक आग लग गई. इस भीषण आगजनी से पहाड़ी के हजारों पेड़ जलकर खाक हो गए. सुबह से लगी आग पर शाम तक काबू नहीं पाया जा सका. प्रशासन का अमला आग बुझाने में जुटा हुआ है.

आग ने देखते देखते ही विकराल रूप ले लिया

जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह मदन महल किले के स्थित देवताल पहाड़ी पर आग लग गई. आग ने देखते देखते ही विकराल रूप ले लिया और आसपास के पेड़ों को अपनी चपेट में ले लिया. आग लगते ही आसमान पर काला धुआं छा गया. आग की लपटें दूर तक दिखाई पड़ रही थी. आग लगने की सूचना पर विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. दमकल वाहन की मदद से आग बुझाया जा रहा है फिर भी आग अभी तक नहीं बूझी है.

बताया जाता है कि वहां (पहाड़ी) पर पहले बस्ती थी जिसे चार साल पहले ही खाली कराया गया था. इसी तरह हाईकोर्ट के आदेश पर लाखों रुपए खर्चकर वहां पर पौधरोपण किया गया था. वहां रोपे गए पौधे अब पेड भी बन गए हैं.