Dilip Jaiswal On Bihar Election 2025 : बिहार उपचुनाव परिणाम के बाद पक्ष-विपक्ष अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में हार-जीत और जनता की राय को लेकर लगातार बयान दे रहे हैं। इसी बीच आज एनडीए नेताओं ने कहा कि वो लालू प्रसाद के जंगलराज पर आधे घंटे की फिल्म बनवाएंगे। वह फिल्म पूरे बिहार में दिखाई जाएगी। फिल्म के माध्यम से जनता को बताया जाएगा कि 2005 से पहले लालू राज में बिहार की स्थिति कैसी थी और 2005 के बाद से अब कैसी है। दरअसल, जदयू कार्यालय में एनडीए नेताओं का संयुक्त सम्मेलन में हुआ था। इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने उपरोक्त बातें कहीं। दिलीप जायसवाल ने कहा कि हमलोग एक साथ सभी जिले में जाकर बैठक करेंगे। साल 2025 के चुनाव के लिए शंखनाद करेंगे। प्रदेश की जनता ने जात-पात से ऊपर उठकर एनडीए में अपनी आस्था और विश्वास दिखाया है। इससे हम और मजबूत हुए हैं।
किसी तरह राजनीतिक दुकानदारी जिंदा रखने के प्रयास में हैं : दिलीप
भाजपा अध्यक्ष ने राजद पर निशाना साधा और कहा कि विपक्ष का काम इतना है कि वो सोच कर सोते हैं कि बिहार में कल होकर क्या बयान देंगे। क्या गाली देंगे। ये लोग किसी तरह राजनीतिक दुकानदारी को जिंदा रखने के प्रयास में हैं। उन्होंने कहा कि लालू का जादू समाप्त हो गया है। लालू अब समझने लगे हैं कि जात-पात में बैठने से काम नहीं होगा। बिहार की राजनीतिक इस पर चलने वाली है कि बिहार बदल रहा है। हमलोगों ने जिस प्रकार उपचुनाव में जीत दर्ज की है, उसी हिसाब से एनडीए के सभी घटक दल के कार्यकर्ता एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे रहे तो हमलोगों का जो लक्ष्य है, वह आसानी से पूरा होगा।
गांव-गांव में दिखाई जाएगी फिल्म
दिलीप ने यह भी बताया कि हमलोग छोटी-सी फिल्म पूरे बिहार में चलाने वाले हैं। उस फिल्म के जरिए हम नई पीढ़ी को यह चीज दिखाना चाहते हैं कि 2005 के पहले और बाद का बिहार कैसा था और अभी कैसा है? यह सभी गांव-गांव में जाकर दिखाया जाएगा।
फिल्म का नाम- ‘नीतीश कुमार का नया बिहार’ एनडीए एक साथ
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के अनुसार इस फिल्म का नाम- ‘नीतीश कुमार का नया बिहार’ एनडीए एक साथ है। उन्होंने कि बिहार में नीतीश के नेतृत्व में विकसित बिहार की परिकल्पना अपने कार्यकर्ताओं की ताकत पर शुरू करने जा रहे हैं। फिल्म, जो चलेगी क्रांति होगी। उसे देखकर लोगों का खून खौल जाएगा। दूसरी ओर लोगों में नीतीश कुमार के प्रति आस्था जागेगी। भाजपा नेता ने कहा कि जो हमारा नारा है- ‘सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास’ इस पर हमलोग चल रहे हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें