लुधियाना। पंजाब के लुधियाना में आज तड़के घंटा घर के नजदीक मीना बाजार में एक दुकान में आग लग गई. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आग बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर लगी. देखते ही देखते आग ने पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया. आग से संपत्ति का भारी नुकसान हुआ है. दुकान से धुआं निकलता देखकर लोगों ने तुरंत दुकान मालिक को इसकी जानकारी दी. आग लगने की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, जिसने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. दमकल विभाग की दो गाड़ियों की मदद से आग बुझाई गई.

दिल्ली में ‘कचरे के पहाड़’ में लगी भीषण आग, धुएं के गुबार के कारण लोगों को हो रही स्वास्थ्य समस्याएं

दुकान का सारा सामान जलकर खाक

दुकान के मालिक शंकर का कहना है कि उन्हें सुबह पड़ोसियों का फोन आया कि उनकी दुकान में आग लग गई है और धुआं निकल रहा है. इसके तुरंत बाद वे दुकान पहुंचे. वहां जब वे पहुंचे तो देखा कि दुकान को आग ने पूरी तरह से अपनी चपेट में लिया है और सारा सामान जलकर खाक हो गया है. हालांकि फायर ब्रिगेड ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पा लिया, नहीं तो नीचे की बाकी दो मंजिलों पर भी आग लग जाती और बहुत बड़ा नुकसान हो जाता.

LPU की बर्खास्त महिला प्रोफेसर ने मंदिर में खड़े होकर मांगी माफी, भगवान श्रीराम के बारे में की थी आपत्तिजनक टिप्पणी, जानिए क्या था पूरा मामला ?

आग लगने की वजह का पता नहीं

दुकान मालिक शंकर ने बताया कि उनकी दुकान में शाल ढुलाई का काम होता है. रात को वह दुकान बंद करके गए थे, लेकिन तड़के लोगों ने फोन करके आग लगने की सूचना दी. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है. मौके पर थाना कोतवाली पुलिस पहुंची. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

सीवर के अंदर प्लास्टिक बीनने गए शख्स की जहरीली गैस से मौत, उसे बचाने गए ऑटो चलाक की भी गई जान