महराजगंज. घर में आग लगने से गर्भवती महिला और उसकी दो वर्षीय बेटी की झुलस कर मौत हो गई. मृतका के मायके वालों ने इसे हत्या बताकर ससुराल वालों पर आरोप लगाया. उन्होंने महिला के पति, सास और ससुर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. जिसके बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है.
महराजगंज जिले के कोठीभार थाना क्षेत्र के सबया गांव के बिचला टोला में एक घर में आग लगने की सुचना पुलिस को मिली. मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. बाद में घर के अंदर गर्भवती महिला 22 साल की मीना उसकी दो वर्षीय बेटी अर्पिता के जले हुए शव कमरे से बरामद हुए. महिला के मायके वालों को जब इसकी सूचना मिली तो उन्होंने मीना के घर वालों पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया.
इसे भी पढ़ें – सुसाइड का LIVE VIDEO: ड्राइवर ने खुद को लगाई आग, इलाज के दौरान मौत, डिप्रेशन का था शिकार
मायके वालों ने यह भी आरोप लगाया कि मीना के पति का किसी गैर महिला से संबंध था जिसकी जानकारी मीना को हो गई थी. इस बात को लेकर घर में आये दिन विवाद होता रहता था. उन्होंने बताया कि मीना की शादी 2018 में हुई थी. लेकिन उसका पति और ससुराल वाले मीना को प्रताड़ित करते रहते थे.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक