रेणु अग्रवाल,धार। जिले के समीप तिरला ब्लाक में कोठड़ा में एक माकन में गैस सिलेंडर में ब्लॉस्ट होने में घर में आग लग गई। इस आगजनी से घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया, वहीं मकान मालिक का दो साल का बेटा झुलस गया। बेटे ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। ग्रामीणों की सूचना पर दमकल वाहन मौके पर पहुंचा और किसी तरह आग पर काबू पाया।

जानकारी के अनुसार शोभाराम के घर में गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया जिससे आग लग गई। घर और छोटी सी किराने की दुकान में रखा सामान जलकर खाक हो गया। ग्रामीणों द्वारा तुरंत पानी डालकर आग को बुझाया गया, वहीं सूचना पर फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया जा सका।

बताते है कि आग इतनी भयानक थी कि सब कुछ जलकर खाक हो गया। गरीब परिवार को अब खुले आसमान में गुजारा करना पड़ेगा, क्योंकि घर में रखा धान, सामान, कपड़े, रुपए सब कुछ जलकर खाक हो गया। इस आगजनी में शोभाराम का 2 वर्ष का बेटा अरविंद झुलस गया। उसे धार के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

यश खरे,कटनी। शहर के भट्टा मोहल्ला स्थित मेन रोड पर स्थित ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई। आग लगने से देखते ही देखते  ट्रांसफार्मर धू-धू कर जल गया। आग लगने के कारण उस क्षेत्र में पूरी रात बिजली गुल रही जिससे लोगों को परेशानी हुई। बजली कंपनी की ओर से दूसरा ट्रांसफार्मर लगाया गया तब बिजली व्यवस्था बहाल हुई।

बता दें कि लोगों ने खड़े होकर धू-धू कर जल रहे ट्रांसफार्मर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया था। वीडियो वायरल होने के बाद कंपनी प्रबंधन हरकत में आया और दूसरा ट्रांसफार्मर लगाया गया। आग लगने का कारण बजली तारों में शार्ट सर्किट होना बताया जा रहा है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus