डब्बू ठाकुर, कोटा. कहते है न कि गंदा पानी भी आग बुझाने का काम आता है. आज इसी कहावत ने इस घटना के माध्यम से कहानी को चरितार्थ कर दिया है. कोटा थाना के पास स्थित एक खत्री नाम की रुई भंडार दुकान में भीषण आग लग गई है. दुकान के दो कमरे में आग लगी है. आग इतना भयावह है कि चारों तरफ धुआं ही धुआं नजर आ रहा है. फायर ब्रिगेड  तो मौके पर पहुंचा, लेकिन कंप्रेसर खराब होने की वजह से नाली का पानी डाल कर आग पर काबू पाया गया है. आग लगने की वजह से लगभग एक से डेढ़ लाख रुपए का रुई जलकर खाक हो गई हैं.

बताया जा रहा है कि दुकान में रुई रखा हुआ था और काम चल रहा था. उसी दौरान बिजली की तार से चिंगारी निकली जिससे काम कर रहे लोग डर गए. दुकान में रुई होने की वजह से आग लग गई. जिससे देखते ही देखते आग बढ़ता गया. आग की वजह से चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई. जिसके बाद आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन फायर बिग्रेड की कंप्रेसर खराब होने की वजह से पानी निकल नहीं पाया.

रुई दुकान में लगा आग बढ़ता ही जा रहा था, जिसको देखते हुए स्थानीय लोगों ने पास से गुजर रहे नाली के पानी का उपयोग ही आग बुझाने में करने लगे. उसी नाली के पानी से ही लोगों ने आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. इस तरह की फायर बिग्रेड में खराबी ने प्रशासन की पोल खोल दी है. यदि स्थानीय लोगों ने मदद नहीं किया होता तो पूरी दुकान ही जलकर खाक हो जाती.

देखिए वीडियो…

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=Cq_m_apYv78[/embedyt]