रवि रायकवार, दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया जिले के इंदरगढ़ में एक बार फिर ट्रैफिक जाम ने निर्दोष की जान ले ली। करंट लगने से गंभीर रूप से घायल हुए एक युवक को समय पर अस्पताल नहीं पहुंचाया जा सका, जिससे उसकी मौत हो गई। आए दिन लगने वाले जाम के कारण पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन प्रशासन की उदासीनता जारी है।  

READ MORE: ढाबे में युवती के साथ गैंगरेप: वहशी दरिंदों ने बनाया हवस का शिकार, आरोपी फरार 

जिले के थरेट थाना क्षेत्र के पहाड़ी रावत गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब प्रेमनारायण बघेल नाम के युवक को मोटर पंप चालू करने के दौरान तेज करंट लग गया। गंभीर रूप से झुलसे प्रेमनारायण को परिजन तुरंत ट्रैक्टर पर लादकर इंदरगढ़ अस्पताल ले जा रहे थे।  लेकिन बावरी सरकार मंदिर से अस्पताल तक का रास्ता पूरी तरह जाम से भरा था। जाम इतना घना था कि ट्रैक्टर आगे नहीं बढ़ सका। मजबूरन परिजनों ने घायल प्रेमनारायण को मंदिर से चारपाई पर लादकर अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में जांच और प्राथमिक इलाज के कुछ मिनट बाद ही युवक ने दम तोड़ दिया। डॉक्टरों का कहना है कि जब प्रेमनारायण को लाया गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। परिजनों का मानना है कि अगर जाम न लगता और समय पर अस्पताल पहुंच जाते, तो शायद उनकी जान बच जाती।  

READ MORE: BIG BREAKING: रोड शो के दौरान महाआर्यमन सिंधिया चोटिल, सीने में दर्द की शिकायत के बाद पहुंचे अस्पताल

इंदरगढ़ में आए दिन जाम लगना आम बात हो गई है। पहले भी इसी जाम के कारण एक एम्बुलेंस फंस गई थी, जिससे समय पर मरीज अस्पताल नहीं पहुंच सका और उसकी मौत हो गई थी। इसके बावजूद प्रशासन इस समस्या की ओर ध्यान नहीं दे रहा। स्थानीय लोग लगातार शिकायत कर रहे हैं, लेकिन कोई स्थायी समाधान नहीं निकला।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H