जयपुर। राजधानी के विधायकपुरी क्षेत्र में होली पर एक विदेशी युवती से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार विदेशी महिला थाईलैंड से है। उसने विधायकपुरी थाने में 3 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल मामले की जांच करते हुए 1 आरोपी को पकड़ लिया है और दो की तलाश जारी है।

पुलिस को दी गई शिकायत में 20 वर्षीय विदेशी युवती ने बताया कि वह बैकॉक से होली सेलीब्रेट करने जायपुर आई थी। 6 मार्च को माणकचौक के एक होटल में रुकी थी। होली के दिन 7 मार्च को वह एमआई रोड के खासा कोठी होटल पहुंची जहां उसने होली खेली। 11.30 बजे उसने कैब बुक किया और पार्किंग में इंतजार करने लगी।
तभी 3 लोग उसके पास आए और हैप्पी होली विश किया। उसने जवाब में हैप्पी होली कहा। उसके बाद तीनों युवती पर रंग लगाने लगे और उसके साथ अश्लील हरकते करने लगे। युवती ने इसका विरोध किया तो तीनों मौके से फरार हो गए। जिसके बाद थाईलैंड की रहने वाली युवती ने विधायकपुरी थाने में मामला दर्ज कराया। सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की पहचान कर ली गई है। जिसमें से एक गिरफ्तार हो चुका है दो की तलाश पुलिस कर रही है।
बता दें कि एक दिन पहले दिल्ली में एक जापानी लड़की से छेड़छाड़ का मामला सामने आया था। वहीं वाराणसी में भी होली के बहाने विदेशी लड़की से छेड़छाड़ की कोशिश की गई।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- MITS कॉलेज में सीनियर्स ने की जूनियर स्टूडेंट से रैगिंग: तीन छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज
- विशेष : रीपा में उत्पादित विभिन्न उत्पाद अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में बना रहे अपनी अलग पहचान, ग्रामीण उद्यमिता भी हो रही सशक्त
- ICC CWC 2023 : पाकिस्तान का रोना शुरू, ‘वीजा’ नहीं मिलने से टीम की world Cup तैयारियों को लगा झटका
- ODISHA NEWS : अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतरे प्रदेशभर के सरपंच, सामूहिक इस्तीफे की दी चेतावनी
- हनी ट्रैप में फंसाकर 30 लाख की मांग: महिला ने कारोबारी को हुस्न के जाल में फंसाया, फिर करने लगी ब्लैकमेल, पुलिस ने दर्ज किया मामला