रवि गोयल, जांजगीर। जिले के सारागांव थाना क्षेत्र के ग्राम अफरीद में आज उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब गैस सिलेंडर में लिकेज से पूरे घर मे आग लग गई. आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते तीन घरों के समान जलकर राख हो गए. गनीमत रही की कोई जनहानि नहीं हुई.
सरकार की योजना की बदौलत गांवों में गैस सिलेंडर तो पहुंच गए हैं, लेकिन इस्तेमाल करने में पर्याप्त जानकारी नहीं होने का खामियाजा भी उठाना पड़ रहा है. ऐसा ही मामला ग्राम अफरीद में देखने को मिला, जब खाना बनाते समय सिलेंडर से गैस लीक होने से आग लग गई. तेज हवा में घर के साथ-साथ आसपास के घरों को भी चपेट में ले लिया. इस तरह से तीन घरों के सामान जलकर राख हो गए.
वो तो गनीमत रही कि समय रहते ही घर के लोग बाहर निकल गए. आसपास के लोगों ने आग बुझाने की कोशिश शुरू की. कुछ देर में दमकल की दो गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाया. आगजनी से तीनों घरों को काफी नुकसान हुआ है.
देखिये वीडियो …
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=rcjrtF6ZFv4[/embedyt]