Bihar News: नालंदा जिले के सिलाव थाना क्षेत्र स्थित एकसारी गांव में प्रेम प्रसंग के चलते एक 18 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका की पहचान निरंजन महतो की पुत्री विद्या भारती के रूप में हुई है, जो स्नातक पार्ट वन की छात्रा थी.

मां ने कर दिया इनकार 

मृतका के पिता निरंजन महतो ने बताया कि उनकी बेटी गांव के ही युवक छोटू से प्रेम करती थी. 2 दिन पहले जब वे गुजरात से घर लौटे, तो उन्हें इस प्रेम संबंध की जानकारी हुई. बेटी ने बताया कि छोटू उसे छोड़कर कहीं भाग गया है. इसके बाद उन्होंने छोटू के घर जाकर बातचीत की. वहां युवक और उसके पिता विवाह के लिए तैयार हो गए, लेकिन उसकी मां ने इससे इनकार कर दिया.

2 दिन का मांगा था समय 

इसी दौरान विद्या के मोबाइल पर एक कॉल आया, जिसमें कथित रूप से उसे कहा गया कि या तो 2 बीघा जमीन लिखवा दो या फांसी लगाकर जान दे दो. निरंजन महतो का आरोप है कि खुद छोटू ने भी उनसे फोन पर बात कर कहा कि वह 3 साल बाद शादी करेगा, जबकि उसके पिता ने 2 दिन का समय मांगा था.

फंदे से लटका मिला शव

शनिवार सुबह विद्या का शव उसके कमरे में फंदे से लटका मिला. परिजनों ने बताया कि वह पिछले 3 वर्षों से छोटू के साथ प्रेम-प्रसंग में थी. युवक के परिजन शादी से इनकार कर रहे थे, जिससे आहत होकर युवती ने यह आत्मघाती कदम उठा लिया.

ये भी पढ़े- Bihar News: चलती ट्रेन में गूंजी किलकारी, जनरल कोच में महिला ने दिया बच्चे को जन्म