विकास कुमार/सहरसा: खबर सहरसा जिले से है, जहां CNG टेम्पू और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई. जिस टक्कर में टेंपो ड्राइवर सहित 3 जख्मी हो गया, जबकि एक बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मौत के बाद परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना सहरसा जिले के बनमा इटहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत मुरली गांव के समीप की बताई जा रही है.
3 लोग हुए जख्मी
इस मामले में बताया जा रहा है कि मधेपुरा जिले के बिशनपुर रतवारा थाना क्षेत्र के सोनामुखी मुरोत गांव वार्ड 15 निवासी पवन शर्मा अपने 2 बच्चे और पत्नी के साथ CNG टेम्पू पर सवार होकर सहरसा इलाज करवाने जा रहा था कि रास्ते में ट्रक और CNG टेम्पू की जोरदार टक्कर हो गई. जिस टक्कर में माता-पिता और टेम्पू ड्राइवर बुरी तरह से जख्मी हो गया.
जांच में जुटी पुलिस
जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल सहरसा में भर्ती करवाया गया, तो वही 5 वर्षीय आरूषी कुमारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मृतक बच्ची के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को सदर अस्पताल सहरसा भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार के सरकारी स्कूलों में लगेगा गणित समर कैंप, इन छात्रों को मिलेगा फायदा
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें