विकास कुमार/सहरसा: जिले के बसनही थाना क्षेत्र के बसनही गांव वार्ड 5 में रविवार देर शाम एक युवती की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. मौत के बाद परिवारवालों ने मृतक युवती के शव का दाह संस्कार करने की तैयारी कर रहे थे, तभी आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंच मृतक युवती के परिवारवालों से पूछताछ कर शव को अपने कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरा कर देर रात पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सहरसा भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

फांसी लगाकर की आत्महत्या

मृतक युवती की पहचान बसनही थाना क्षेत्र के बसनही गांव वार्ड 5 निवासी जवाहर पासवान की 15 वर्षीय पुत्री मनचुन कुमारी के रूप में हुई है. इस मामले को लेकर पोस्टमार्टम कराने आए चौकीदार दिलीप पासवान ने बताया कि बसनही थाना को सूचना मिली कि एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, जहां परिवारवालों के द्वारा मृतक युवती के शव का दाह संस्कार करने की फिराक में थे, तब तक थानाध्यक्ष के द्वारा मृतक युवती के शव को अपने कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरा कर मुझे देर रात मृतक युवती के शव का पोस्टमार्टम करने के लिए सदर अस्पताल सहरसा भेजा है. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: ‘प्रगति यात्रा’ के तहत CM नीतीश पहुंचे वैशाली, सियासी सवाल पर कही ये बात…