Bihar Crime: राजधानी पटना में पढ़ाई पूरी कराने और नौकरी दिलाने का झांसा देकर युवती से 3 साल तक संबंध बनाने और फिर धोखा देने का मामला सामने आया है. मामले को लेकर पीड़िता ने प्रेमी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना शास्त्री नगर थाना क्षेत्र की है.

3 बार जबरन कराया अबॉर्शन

थाने पहुंची पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि, वह सोनपुर की रहनेवाली है. फिलहाल वह सिकंदर सिंह नाम के युवक ने पटना में किराए के मकान में बंधक बनाकर रखा था. पीड़िता ने बताया कि पढ़ाने, केयर टेकर की नौकरी देने का झांसा देकर पहले से शादी शुदा और दो बच्चों का पिता 46 साल का सिकंदर सिंह तीन साल पहले पटना लेकर आया था.

इन तीन सालों में शादी करने की बात कहकर उसने कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया. लेकिन शादी करने की बात पर वह हमेशा टालमटोल करता था. पीड़िता ने बताया कि, इस दौरान वह तीन बार जबरन अबॉर्शन भी करवा चुका है.

आरोपी ने पीड़िता के साथ की मारपीट

पीड़िता ने बताया कि, आज वह शिकायत करने के लिए थाने आ रही थी तो सिकंदर ने मेरे साथ मारपीट की. किसी तरह भागकर वह थाने पहुंची. पुलिस ने आरोपी सिकंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. उसे न्यायिक अभिरक्षा में आगे की कार्रवाई में भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें- ‘ये लोग कब्रिस्तान, शमशान, ईद और बकरीद जैसे मुद्दों पर…’, पप्पू यादव ने बीजेपी पर लगाया बड़ा आरोप