Bihar News: बिहार में महिला सुरक्षा पर सवालों के बीच दरभंगा से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, यहां एक युवती को दिनदहाड़े अगवा कर लिया गया, पूरी घटना न सिर्फ झकझोर देने वाली है, बल्कि यह कानून व्यवस्था की गंभीर स्थिति पर भी सवाल खड़े करती है.

इलाके में फैली सनसनी

दरअसल, दरभंगा जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े एक युवती का फिल्मी स्टाइल में अपहरण कर लिया गया है. पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. यह घटना मंगलवार शाम करीब 5 बजे की बताई जा रही है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है और ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. 

युवक जबरन बाइक पर बैठाकर हुआ फरार 

जानकारी के अनुसार अलीनगर थाना क्षेत्र की युवती अपने दुकान से एक बच्चे के साथ घर लौट रही थी, तभी हिजबुल रहमान उर्फ आरजू नाम का युवक बाइक से पीछे से आता है और रास्ता रोककर जबरन युवती को बाइक पर बिठाकर फरार हो जाता है. 

CCTV में कैद हुई अपहरण की घटना 

यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में साफ तौर पर कैद हो गई है, जिसमें देखा जा सकता है कि आरोपी युवती को जबरन उठा रहा है और तेजी से भाग जाता है, एक छोटा बच्चा भी जो साथ था वह डरकर घर की ओर भागता हुआ दिखता है. 

ये भी पढ़े- Bihar News: बाढ़ में फंसी बारात, फिर भी नहीं टली शादी, नाव से पहुंची डोली और…