Bihar News: सहरसा जिले के साहपुर गांव में एक लड़की सगाई के बाद लापता हो गई है, उसने सुसाइड नोट छोड़ा है. लड़की के पिता ने दूल्हे और उसके परिवार पर केस दर्ज कराया है. दूल्हे ने दहेज के लिए शादी तोड़ दी. लड़की डिप्रेशन में थी और उसने आत्महत्या की धमकी दी है. जानकारी के अनुसार साहपुर गांव की रहने वाली लड़की की शादी शिवम गुप्ता से तय हुई थी. शिवम सहरसा शहर के शिव हार्डवेयर के मालिक चंदन गुप्ता का बेटा है. 

सगाई के बाद तोड़ दी शादी

लड़की के पिता नीरज कुमार गुप्ता ने बताया कि वर पक्ष की मांग पर उन्होंने 10 लाख रुपये दिए थे. रिंग सेरेमनी और सगाई भी हो गई थी, लेकिन कुछ दिन बाद ही दूल्हे पक्ष ने शादी तोड़ दी. पंचायत के बाद भी वे नहीं माने. इससे परेशान होकर लड़की घर से सुसाइड नोट लिखकर चली गई. लड़की ने सुसाइड नोट में लिखा है कि वह बहुत परेशान है. आत्महत्या करने की बात कही है. पुलिस ने घर से सुसाइड नोट बरामद कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. लड़की की तलाश जारी है.

5 महीने पहले तय हुई थी शादी

लड़की के पिता ने नवहट्टा थाने में केस दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि रिश्ता 5 महीने पहले जुलाई में तय हुआ था. राजद नेता धनिक लाल मुखिया, लड़की के पिता, चाचा, दादा और एक अन्य रिश्तेदार ने दूल्हे को पसंद किया था. 14 जुलाई को सहरसा के एक होटल में लड़के के परिवार वालों के साथ रिश्ता पक्का हुआ. 21 जुलाई को एक रिसॉर्ट में सगाई हुई. वहीं, दूल्हे के पिता चंदन गुप्ता ने शादी में 15 लाख रुपये खर्च करने और धूमधाम से सगाई करने का प्रस्ताव रखा था. लड़की के पिता ने बेटी की खुशी के लिए यह प्रस्ताव मान लिया. उन्होंने 10 लाख रुपये नकद दिए और सगाई में करीब 7 लाख रुपये खर्च किए. सगाई में दूल्हा और उसका परिवार शामिल हुआ.

सुसाइट नोट में क्या है?

लड़की ने सुसाइड नोट में लिखा है कि जब से शादी टूटी है, मैं बहुत डिप्रेशन में हूं. मेरे माता-पिता परेशान और बीमार हो गए हैं. जिंदा हूं या नहीं, पता नहीं चलता. उसने आगे लिखा है कि आज अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा फैसला ले रही हूं. मैं अपनी जिंदगी से बहुत ज्यादा परेशान हो चुकी हूं. कुछ महीनों से मैं बहुत डिप्रेशन में हूं. कुछ समझ नहीं आता है कि क्या करूं. मेरा दिमाग बिल्कुल काम नहीं करता है. ये सब और बर्दाश्त नहीं हो रहा है. इसलिए सुसाइड करने जा रही हूं.

‘मैं सुसाइड कर रही हूं’

लड़की ने दूल्हे और उसके परिवार को जिम्मेदार ठहराया. उसने लिखा कि ये सब का जिम्मेदार वह शिवम और उसकी पूरी फैमिली हैं. शिवम की तीनों बहनों ने मुझे सगाई के दिन ही धमकी दी थी कि उनके मुताबिक सब कुछ नहीं हुआ, तो वो सगाई करके शादी तोड़ देंगी और शिवम ने वही किया. सगाई करके शादी करने से इनकार कर दिया. आगे लिखा कि शिवम ने और उसकी फैमिली ने कहीं का नहीं छोड़ा. लोग तरह-तरह की बातें करते हैं मेरे बारे में. बहुत कुछ सुनना पड़ रहा है मुझे और ये सब अब मेरे से बर्दाश्त नहीं हो रहा है. इसलिए मैं सुसाइड कर रही हूं.

ये भी पढ़ें- Bihar Weather: बिहार में कड़ाके की ठंड, न्यूनतम तापमान पहुंचा 4 डिग्री के पास