नितिन नामदेव, रायपुर. छत्तीसगढ़ में कैबिनेट विस्तार (CG Cabinet Expansion) की चर्चाओं पर विराम लगना अब लगभग तय माना जा रहा है. 20 अगस्त को 3 नए मंत्रियों के साथ कैबिनेट विस्तार (Sai Cabinet) हो सकता है. इस बीच नई जानकारी सामने आई है कि कैबिनेट में शामिल होने वाले नए मंत्रियों के लिए सरकारी गाड़ियों की सफाई शुरू कर दी गई है. नए मंत्रियों को तीनों गाड़ियां अलॉट की जाएंगी. वहीं राज्यपाल के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बड़ा बयान दिया है.

इसे भी पढ़ें : मुस्कुराते हुए सीएम हाउस गए गजेंद्र यादव, अमर अग्रवाल भी पहुंचे, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दोनों विधायकों से की वन टू वन चर्चा

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा बयान

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने साय मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि राज्यपाल रमेन डेका ने कह दिया है, तो कल कुछ बड़ा होगा. कल होगा तो वहीं मिलेंगे. बता दें कि राज्यपाल डेका ने राजभवन में बड़े कार्यक्रम को लेकर आज सुबह बयान दिया था.

3 नई गाड़ियां हो रही तैयार

छत्तीसगढ़ स्टेट गैरेज में तीन नई सफेद फॉर्च्यूनर को चेक कर तैयार किया जा रहा है. छत्तीसगढ़ स्टेट गैरेज के अधिकारी राजेश अग्रवाल ने जानकारी दी कि उन्हें तीन नई गाड़ियां तैयार करने का निर्देश मिला है. उन्हें तीन नए मंत्रियों के लिए वाहनों को तैयार करने का कॉल आया था. इनमें से गाड़ी नंबर CG 02 AF 0009 और CG 02 AV 0005 तैयार कर ली गई हैं, जबकि तीसरी गाड़ी ट्रायल पर भेजी गई है. उसका नंबर फिलहाल सामने नहीं आया है. 

तैयारियां जोरों पर 

साय कैबिनेट के तीन नए मंत्रियों के शपथ ग्रहण की तैयारियां राजभवन में लगभग पूरी कर ली गई है. रेड कार्पेट से लेकर सभी गणमान्यों की उपस्थिति की लिस्ट बनाने की जानकारी है. 

हरियाणा की तर्ज पर होगा मंत्रिमंडल का विस्तार

हरियाणा में भी 90 विधायक हैं. हरियाणा में बीजेपी सरकार में मुख्यमंत्री समेत 14 मंत्री हैं. लिहाजा, हरियाणा के फॉर्मूले को छत्तीसगढ़ में भी लागू करते हुए 3 और मंत्री बनाए जा सकते हैं. हालांकि छत्तीसगढ़ बनने के बाद से 13 मंत्री ही बनते आ रहे हैं. नियमों के तहत विधायकों की संख्या के 15 प्रतिशत ही मंत्री बन सकते हैं, इस लिहाज से 90 विधायकों में 13.5 मंत्री बन सकते हैं इसलिए मुख्यमंत्री समेत 14 मंत्री भी हो सकते हैं.

मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बढ़ती सरगर्मियों के बीच नामों को लेकर उथल-पुथल के हालात अब भी बरकरार हैं. इस बीच भाजपा संगठन के एक भरोसेमंद सूत्र ने अब तक चर्चाओं में रहने वाले नामों के उलट नए नाम की चर्चा छेड़ दी है. इन नामों में अंबिकापुर से विधायक राजेश अग्रवाल, आरंग से विधायक गुरू खुशवंत सिंह और दुर्ग के विधायक गजेंद्र यादव शामिल हैं. इससे पहले तक जिन नामों को लेकर चर्चा रही हैं, उनमें अमर अग्रवाल, गजेंद्र यादव, पुरंदर मिश्रा, राजेश मूणत जैसे विधायकों के नाम शामिल थे.