आशुतोष तिवारी, जगदलपुर. शहर में बढ़ते सड़क दुर्घटनाओं को देख सामाजिक संस्थाओं और व्यापारी वर्ग अब शहरवासियों के बीच सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता फैलाने निकल पड़े है. शहर के लाल बाग से इस जागरूकता अभियान की शुरुआत करते हुए एलएनटी कंपनी के कर्मचारी व सामाजिक संघटन ने लोगों को यातायात के नियमों के बारे में बताया. साथ ही सभी आने जाने वाले वाहन चालकों को गुलाब के फूल दिए और हेलमेट के फायदे समझाए.

आए दिन हो रहे सड़क हादसे में जहां रोजाना दर्जनों लोग घायल हो रहे हैं, वही कईयों को दूसरे की लापरवाही की वजह से भी अपनी जान गवानी पड़ती है. इन्हीं बातों को देखते हुए यह जागरूकता अभियान चलाया गया है. एलएनटी कर्मचारी प्रफुल्ल कुमार बेहरा ने बताया कि कंपनी द्वारा समय-समय पर लोगों में जागरुकता को लेकर अभियान चलाया जाता है. जिसमें वाहन को तेज गति से ना चलाने, वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करें, शराब पीकर वाहन ना चलाएं, वाहन चलाते समय फोन का उपयोग ना करें, नकाब बांध कर ना चले, नंबर प्लेट नियमानुसार अंकित करें, इसके अलावा और भी बहुत सारी बातों को लेकर इस जागरूकता को बताया गया.

कंपनी के द्वारा विगत दिनों 30 युवाओं ने रक्तदान भी किया. जिससे किसी की जान को बचाया जा सके. कंपनी के कुछ अधिकारियों ने स्कूलों का भी निरीक्षण किया. जहां बच्चों द्वारा बाथरूम टॉयलेट ना होने की जानकारी दी कंपनी के लोगों ने वहां इसकी सुविधा उपलब्ध कराई. कंपनी पानी के बचाव को लेकर भी कई सारी बातों को बताएं. जिससे पानी का बचाव कर सके और आने वाले दिनों में इसे सहेज कर रखा जा सके.