रायपुर. अक्सर देखा जाता है कि लोग अपने घरों में कार्यक्रम करते है और कार्यक्रम में तरह-तरह के पकवान बनाए जाते है. फिर बचे हुए खाने को फेंक दिया करते हैं. लेकिन अब उन्हें ऐसा करने की जरुरत नहीं है. दरअसल छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में युवा संस्था फ्यूचर द यूथ इंडिया द्वारा एक नेक पहल किया जा रहा है. इस संस्था के युवाओं ने मरीन ड्राइव में जागरूकता अभियान चलाया. इस कार्यक्रम का मकसद खाने की बर्बादी से रोकना है. शादी समारोह, पार्टी में बचे हुए खाने को फेंकने के बजाय संस्था खाने की चीजों को जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाना है.

साथ ही संस्था ने अपना संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए अपना संदेश विवरणिका का विमोचन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रायपुर के महापौर  प्रमोद दुबे, भाजपा जिला प्रवक्ता राजकुमार राठी, पार्षद अजित कुकरेजा, प्रदेश अध्यक्ष करणीसेना विरेन्द्र सिंह तोमर, कुम्हारी नगरपालिका नेता प्रतिपक्ष मिथलेश यादव, समाजसेवी रीता पाण्डेय उपस्थित रहे. संस्था के मार्गदर्शक रविन्द्र सिंह, संस्था प्रमुख रघुवीर यादव, सचिव शीतल उपाध्याय, संदीप रमूका, कुम्हारी प्रभारी जगभान यादव, भावेश, योगेश शर्मा,विजय, प्रीति, पूजा, भास्कर, भुपेंद्र, हरीश, सुधीर उपस्थित थे.