श्रीनगर। गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में आज श्रीनगर के ऐतिहासिक गुरुद्वारा छेवीं पातशाही से भव्य नगर कीर्तन रवाना हुआ। इस जत्थे को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवानगी दी। जत्था श्री आनंदपुर साहिब पहुंचेगा जहां कश्मीरी पंडित भी शामिल होकर गुरु साहिब के उस ऐतिहासिक बलिदान को याद करेंगे जब उन्होंने कश्मीरी पंडितों के धर्म रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया था।

भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात

नगर कीर्तन के दौरान गुरुद्वारा परिसर के बाहर भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात रहे। जम्मू-कशमीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला खुद अपनी गाड़ी चलाकर गुरुद्वारा साहिब पहुंचे और मत्था टेका। मंगलवार को पूरे दिन-रात गुरुद्वारा छेवीं पातशाही में दिव्य गुरबाणी कीर्तन दरबार सजा रहा। श्रीनगर के प्रसिद्ध रागी जत्था भाई हरजिंदर सिंह ने संगत को निहाल किया। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि आज यह नगर कीर्तन जत्था श्री आनंदपुर साहिब के लिए रवाना हो रहा है। इसमें कश्मीरी पंडित भी शामिल होंगे। जब कश्मीरी पंडित गुरु तेग बहादुर साहिब के पास धर्म रक्षा की गुहार लेकर आए थे, उस ऐतिहासिक पल को हम दोहरा रहे हैं। यह जत्था जम्मू, पठानकोट, होशियारपुर होते हुए श्री आनंदपुर साहिब पहुंचेगा। अमृतसर और अन्य स्थानों से भी ऐसे तीन जत्थे श्री आनंदपुर साहिब पहुंचेंगे।

आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गुरु तेग बहादुर साहिब जी का 350वां शहीदी दिवस बहुत पवित्र अवसर है। पंजाब सरकार श्री आनंदपुर साहिब में कई बड़े कार्यक्रम आयोजित कर रही है। मैं दुनिया भर के लोगों से अपील करता हूं कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में आएं और गुरु साहिब के सर्वोच्च बलिदान को नमन करें। मुझे बहुत सौभाग्य मिला कि इस पवित्र स्थान पर मत्था टेकने का मौका मिला।