मुंगेली- शालेय शिक्षाकर्मी संघ के पदाधिकारियों ने शिक्षामंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह के मुंगेली आगमन पर बुके, शाल व पुष्पाहार से स्वागत किया. इस मौके पर संघ के जिलाध्यक्ष दीपक वेंताल और शिक्षकों ने जन घोषणा पत्र में किये हुए वायदों को शीघ्र पूरा करने के लिए मांग पत्र सौंपा. साथ ही नववर्ष के शालेय शिक्षाकर्मी संघ का वार्षिक कलेंडर का विमोचन शिक्षामंत्री के हाथों किया गया.

प्रतिनिधि मंडल में जिला अध्यक्ष दीपक वेंताल, नंदकुमार पाटले, नेमीचंद भास्कर, मेघनाथ कोसरिया, अनिल ठाकुर, राधेश्याम राय, अमरचंद बर्मन, पीएल दिवाकर, दुर्गेश देवांगन, सत्येंद्र पटेल, राजेन्द्र नेताम, ज्वाला बंजारे, अखिलेश शर्मा, रामेश्वर राव, मोहन कश्यप, मनोज अंचल, टीआर चंद्राकर, विक्रम देवांगन सहित संघ के पदाधिकारी शामिल थे.

शिक्षाकर्मियों की प्रमुख मांगें…

  • संविलियन 2 वर्ष की परिक्षावधि पूर्ण कर चुके समस्त शिक्षकर्मी का शीघ्र संविलियन आदेश जारी किया जाए.
  • वेतन विसंगति सहायक शिक्षक संवर्ग के शिक्षकों का वेतन विसंगति स्पष्ट है अतः वेतन विसंगति का शीध्र निराकरण किया जाए.
  • क्रमोन्नति पदोन्नति से वंचित शिक्षक एल बी को शीघ्र ही क्रमोन्नति आदेश जारी किया जाये.
  • अनुकम्पा नियुक्ति पंचायत/न नि में लंबित अनुकंपा नियुक्ति शर्ते शिथिल कर अनुकंपा नियुक्ति आदेश जारी किया जाए.
  • प्रशिक्षण व्यवस्था 1.अप्रशिक्षित व्याख्याता पंचायत/एल बी संवर्ग के लिए बी एड प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाए.
  • अविभाजित बिलासपुर जिला स्थित बी टी आई को नवगठित जिला मुंगेली स्थानांतरित करने की कार्यवाही की जाए.