Bihar News: बिहार में इन दिनों भीषण शीतलहर का प्रकोप जारी है। इस बीच गयाजी जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है, जहां दम घुटने की वजह से दादी और पोती की मौत हो गई। वहीं, मां की हालत गंभीर बनी हुई है। पूरा मामला जिले के दखिनगांव का बताया जा रहा है।
दरअसल पूरे प्रदेश में इस सभी भीषण ठंड है। ठंड से बचने के लिए पीड़ित परिवार (एक मां, उसकी बेटी और दादी) बोरसी (अंगीठी) में आग जलाकर कमरे में सोया हुआ था। इस दौरान पूरा कमरा धुएं से भर गया, जिससे दम घुटने की वजह से कमरे में सोई दादी और पोती की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, मां का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है।
घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं, पूरे गांव में शोक का माहौल बना हुआ है। उधर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। प्रशासन ने शीतलहर के बीच इस तरह की घटनाओं से लोगों को सतर्क रहने निर्देश दिया है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


