शेख आलम,रायगढ़ धरमजयगढ़ वन मंडल बोरो वनपरिक्षेत्र क्षेत्र के चाप कछार ग्राम में हाथी के हमले से महिला की मौत हो गई है. मामले की जानकारी मिलने के बाद वन अमला हरकत में आया. वन विभाग आगे की कार्रवाई कर रहा है.

बता दें कि चाप कछार ग्राम चारों ओर से पहाड़ और जंगलों से घिरा हुआ है. जंगल के बीचों बीच 10 से 15 परिवार रहते हैं. जहां बीती रात हाथियों के एक दल ने हमला कर दिया. हाथियों को आता देख कुनबे में भगदड़ मच गई थी. उसी बीच देवकुमारी अहीर नामक 50 वर्षीय महिला हाथी के चपेट में आ गई और उसकी दर्दनाक मौत हो गई. अन्य लोगों ने जैसे-तैसे अपनी जान बचाई.

घटना की जानकारी मिलने के बाद रात में ही कुछ वनकर्मी घटना स्थल पहुंचकर इलाके का जायजा लिया. वहीं रविवार सुबह वन विभाग के आलाधिकारी मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंः थल सेना के जवान के साथ मारपीट मामले के 3 आरोपी गिरफ्तार, CCTV फुटेज से हुई आरोपियों की पहचान, जानिए पूरा मामला