आशुतोष तिवारी, जगदलपुर. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सामने छत्तीसगढ़ के 140 से ज्यादा नक्सली सरेंडर करेंगे. 17 अक्टूबर शुक्रवार को जगदलपुर में नक्सली नेता रूपेश के नेतृत्व में नक्सली 100 से अधिक हथियारों के साथ आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में लौटेंगे. इसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. इस बीच माड़ इलाके से नक्सलियों का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे लोग इंद्रावती नदी पार कर बीजापुर पहुंच रहे हैं.

वीडियो में माओवादियों का जत्था कंधे में हथियार टांगें नजर आ रहे हैं. इंद्रावती नदी को पार कर सभी कड़े सुरक्षा के बीच भैरमगढ़ पहुंच रहे हैं. बताया जा रहा है कि उत्तर पश्चिम सब जोनल प्रभारी रूपेश की अगुवाई में तकरीबन 140 से ज्यादा 30 माओवादियों ने आत्मसमर्पण करने के लिए भैरमगढ़ की तरफ कूच कर दिया है. वहीं दूसरी ओर कांकेर के कामतेड़ा बीएसएफ कैंप में आत्मसमर्पण करने वाले 50 माओवादियों की सूची भी सामने आ गई है. स्पेशल जोनल कमेटी सदस्य भास्कर मंडावी की अगुवाई में यहां 50 माओवादियों ने बुधवार को सरेंडर किया था.

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने नक्सलियों के सरेंडर पर कहा, बड़ी संख्या में नक्सली सरेंडर करने को तैयार हैं. हम नक्सलियों का रेड कार्पेट बिछाकर स्वागत करेंगे. जगदलपुर में ऑफिसियल सरेंडर अनाउंस होंगे. कल मुख्यमंत्री विष्णुदेव साव के सामने रूपेश और उसके साथी सरेंडर करेंगे. इसकी तैयारी में पुलिस महकमा जुटा हुआ है.

देखें वीडियो –