कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में दो भाइयों के बीच विवाद के दौरान एक भाई ने दूसरे भाई पर गोली चला दी। गोली चलने के दौरान दूसरा भाई तो बच गया लेकिन उससे मिलने आए उसके दोस्त को गोली लग गई। जिससे वह घायल हो गया। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन जब तक आरोपी अपनी गाड़ी से फरार हो गया। घायल को पुलिस ने इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां डॉक्टर ने उसे खतरे से बाहर बताया है। वहीं पुलिस ने घायल फरियादी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी हैं।

READ MORE: पत्नी के हत्यारे को उम्रकैद: बेरहमी से सिर कुचलकर उतारा था मौत के घाट, कोर्ट ने सुनाया फैसला  

दरअसल ग्वालियर के बहोड़ापुर इलाके आंनद नगर निवासी फरियादी अभिषेक यादव ने पुलिस को बताया कि वह अपने दोस्त रॉबिन शर्मा निवासी आनंद नगर बहोड़ापुर के साथ कल रात 10 बजे उसके दोस्त रोहित गुर्जर से मिलने महाराजपुरा थाना क्षेत्र के डीडी नगर DH 148 में गए हुए थे। जब वहां पहुंचे तो उन्होंने देखा कि रोहित गुर्जर के घर के सामने पार्क मे रोहित गुर्जर उसके भाई मोहित गुर्जर के बीच किसी बात पर विवाद हो रहा था और दोनो एक दूसरे को गाली गलौज करने लगे हुए थे। तभी अचानक मोहित उर्फ छोटू ने मां बहन की गंदी गालियाँ देते हुये अपनी थार गाडी से बंदूक निकाली और अपने भाई रोहित पर फायर कर दिया। गोली चलते ही रोहित वहां से अपनी जान बचाकर भाग गया। लेकिन उसके भाई ने बंदूक का मुंह अभिषेक और दोस्त रोबिन शर्मा की तरफ बंदूक करके फायर कर दिया गोली रोबिन के गाल मे लगते हुये निकल गई। जिससे उसके गाल मे खून निकलने लगा लगा। जिससे वह घायल हो गया। 

READ MORE: कपड़े बदल रही थी छात्राएं, छिपकर Video बनाने लगे ABVP कार्यकर्ता, 3 आरोपियों को भेजा जेल, CCTV फुटेज देख रह जाएंगे दंग

जब रोबिन चिल्लाया तो उसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग भी बाहर निकल कर आ गए। तभी मोहित अपनी थार गाड़ी को लेकर वहां से फरार हो गया। घटना के बाद अभिषेक अपने दोस्त रॉबिन को लेकर निजी अस्पताल में लेकर पहुंचा और उसे इलाज के लिए भर्ती कराया है। जहां उसका इलाज किया जा रहा है। जिसकी शिकायत के बाद पुलिस घायल से मिलने अस्पताल पहुंची और पूछताछ के बाद फरियादी अभिषेक की शिकायत पर आरोपी मोहित गुर्जर के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H